उत्तराखंड में जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर बनाई जाएगी युवा टीम, राहुल गांधी ने दिए निर्देश
कांग्रेस की उत्तराखंड प्रभारी कुमारी सैलजा ने राहुल गांधी के निर्देशानुसार प्रदेश में युवा टीम बनाने की बात कही। पुराने कार्यकर्ताओं को भी संगठन में जगह मिलेगी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित बैठक में सैलजा ने संगठन की मजबूती और कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में करन माहरा यशपाल आर्य प्रीतम सिंह समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए।

जासं, देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की प्रभारी एवं सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस आने वाले दिनों में युवा ब्रिगेड से सुसज्जित दिखेगी। जिलों से लेकर प्रदेश स्तर तक युवाओं को नेतृत्व देने की तैयारी की जा रही है। पार्टी के 27 सांगठनिक जिलों में नये अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के 27 और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के 81 पर्यवेक्षक आगामी दो सितंबर से कार्य प्रारंभ करेंगे।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के संगठन सृजन अभियान को क्रियान्वित करने के संबंध में वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद कुमारी सैलजा ने बताया कि पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। वर्तमान में कार्यरत सभी जिलाध्यक्ष हटाए जाएंगे, ऐसा नहीं है। जो सक्रियता के साथ जिलों में कार्य कर रहे हैं, उन्हें बहाल रखा जा सकता है।
पर्यवेक्षक जनपद स्तर पर जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच जिला अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का योग्य कार्यकर्ता तलाशेंगे। युवाओं को संगठन की कमान सौंपने के संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी युवाओं को अधिक से अधिक मौका देने के पक्षधर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसियों को भी नजरंदाज नहीं किया जाएगा कुमारी सैलजा ने बैठक में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य सरकार से जनता त्रस्त है।
राहुल गांधी की ओर से वोट चोरी और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए जाने के बाद भाजपा बौखलाई हुई है। अब संसद में ऐसा कानून लाना चाहती है जिससे विपक्षी दलों की राज्य सरकारों को अस्थिर किया जा सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस को जनता का समर्थन मिला है, जो बदलाव की स्पष्ट निशानी है। लेकिन इसके लिए संगठन को मजबूत बनाना और एकजुट होकर संघर्ष करना जरूरी है। उन्होंने संगठन सृजन अभियान को क्रांतिकारी पहल बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पार्टी को नीचे से ऊपर तक मजबूती देगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पंचायत चुनावों में हुई धांधली, आपदाओं की स्थिति और सरकार की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बेहतर समन्वय और सभी नेताओं की भागीदारी पर जोर दिया।
इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी सरदार परगट सिंह व सुरेंद्र शर्मा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, नवप्रभात, शूरवीर सिंह सजवाण, हीरा सिंह बिष्ट समेत सभी विधायक व पूर्व विधायक मौजूद रहे। संगठन सृजन की रिपोर्ट निष्पक्ष रूप से दें पर्यवेक्षक प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बाद में एआइसीसी एवं पीसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि एआइसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक अपने जिलों में समाज के हर वर्ग और कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर संगठन सृजन की रिपोर्ट निष्पक्ष रूप से दें। इस अवसर पर संगठन सृजन कार्यक्रम के प्रभारी सिद्धार्थ सैंथिल ने विस्तृत प्रारूप और कार्यपद्धति की जानकारी दी। दिवंगत उमा बिष्ट को दी गई श्रद्धांजलि बैठक की शुरुआत दिवंगत विधायक मदन सिंह बिष्ट की पत्नी व जिला पंचायत अल्मोड़ा की पूर्व अध्यक्ष उमा बिष्ट को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और सभी नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं शोक व्यक्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।