Dehradun: हर्रावाला मे हाईवे पर आग का गोला बनी क्रेटा कार, बाल बाल बचे तीन सवार
देहरादून-डोईवाला मार्ग पर हर्रावाला के पास एक क्रेटा कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार तीन लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला(देहरादून) । देहरादून - डोईवाला मार्ग पर हर्रावाला मे ऋषिकेश की ओर आ रही एक कार मे अचानक आग लग गयी। जिससे कार तेज आग की लपटो मे घिर गई। गनीमत यह रही कि पूरे वाहन मे आग फैलने से पूर्व ही उसमें सवार तीन लोग सकुशल बाहर उतर गए।
अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर अग्निशमन वाहन ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। परंतु तब तक आग पूरी तरह से क्रेटा कार को अपने आगोश में लेकर जल चुकी थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात्रि करीब आठ बजे की है।
जब हर्रावाला लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के समीप एक क्रेटा कार देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। जिसे चालक दीपचंद निवासी माजरा थाना भगवानपुर हरिद्वार चला रहा था। वही संजय गोस्वामी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून व रजनीश कुमार निवासी कारगी ग्रांट देहरादून इस कार मे सवार थे। जो अचानक कार में आग लगती देख आनन फ़ानन मे समय से कार से नीचे उतर गए। इसके बाद कार पूरी तरह से आग का गोला बन गई।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया परंतु तब तक कार जल चुकी थी। आग लगने का कारण पता नही चल पाया है। उसको लेकर जांच की जा रही है। घटना के समय मार्ग पर लंबा जाम भी लग गया। कार मे आग पर काबू पाने के बाद हाईवे पर आवागमन सुचारू हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।