Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठगी में चंडीगढ़ से महिला गिरफ्तार, सोने का व्यापार शुरू करने का लालच देकर लगाया था 40 लाख का चूना

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 02:58 PM (IST)

    चंडीगढ़ से एक महिला को 40 लाख रुपये की साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। महिला ने सोने का व्यापार शुरू करने का लालच देकर देहरादून की एक महिला को ठगा। आरोपी ने अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल करके और फर्जी प्रोफाइल बनाकर विश्वास जीता। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं। महिला पहले भी कई राज्यों में साइबर अपराधों में शामिल है।

    Hero Image
    40 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाली महिला चंडीगढ़ से गिरफ्तार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, देहरादून। सोने का व्यापार शुरू करने का झांसा देकर दून की महिला से 40 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाली महिला साइबर ठग को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है।

    गिरोह से जुड़ी एक अन्य महिला को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपित महिला के पास से घटना में इस्तेमाल चार मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, एक आधार कार्ड व तीन डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि देहरादून निवासी एक महिला ने मई 2025 में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि वाट्सएप पर अमेरिका के नंबर से काल कर एक महिला ने खुद को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से विश्वास जीतकर सोने का व्यापार शुरू करने के लिए कच्चे माल के नाम पर उससे विभिन्न ट्रांजेक्शन में 40 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पूरे अपराध में अंतरराष्ट्रीय वाट्सएप नंबर, फर्जी पहचान और तकनीकी माध्यमों का उपयोग किया गया।

    प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेचना निरीक्षक आशीष गुसांई के सिपुर्द की गई। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बैंक खातों, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व वाट्सएप से जानकारी जुटाते हुए चरणजीत कौर निवासी जीटीबी नगर, खरड़, जिला एसएएस नगर (मोहाली), पंजाब को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने अमेरिका के नंबर से काल कर खुद को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताया। उसने वाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से विश्वास जीतकर पीड़ित को सोने का व्यापार शुरू करने के लिए कच्चा माल खरीदने के नाम पर बार-बार धनराशि स्थानांतरित करवाई। पीड़ित को इस बात का आभास भी नहीं हुआ कि वह एक सुनियोजित साइबर ठगी का शिकार बन रही है।

    एसएसपी ने बताया कि साइबर ठग ने जिन बैंक खातों का प्रयोग किया, उसमें मात्र एक-दो माह में ही लाखों रुपये का लेन-देन प्रकाश में आया है। आरोपित महिला गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है।