Dehradun News: साइबर ठगों के चंगुल में फंसे केवि के टीचर, शेयर में निवेश के नाम पर 20 लाख की ठगी
देहरादून के लक्सर में एक केंद्रीय विद्यालय के अध्यापक राजकुमार को साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर 20 लाख से अधिक रुपये ठग लिए। ठगों ने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर निवेश के लिए प्रेरित किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लोगों को ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। लक्सर स्थित केंद्रीय विद्यालय (केवि) के अध्यापक राजकुमार को साइबर ठगों ने झांसे में लेकर 20,85,806 रुपये ठग लिए। ठगों ने उन्हें शेयर बाजार में निवेश कर चार गुना अधिक मुनाफा देने का लालच दिया। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 जुलाई को उनके मोबाइल पर 'इनवेस्टमेंट सर्किल' नामक वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने का संदेश आया।
लिंक खोलने पर वह ग्रुप में शामिल हो गए, जिसमें राजीव मेहता और कृतिका जोशी ग्रुप एडमिन थे। ग्रुप में कुल 40 सदस्य थे। राजीव मेहता ने शेयर में निवेश और मोटे मुनाफे के लिए विभिन्न आफर की जानकारी दी।
15 जुलाई को कृतिका जोशी ने भारी मुनाफे का लालच देकर एक एप का लिंक भेजा, जिसे खोलकर उन्होंने पंजीकरण कराया। इसके बाद उन्हें निवेश के लिए कई ऑफर मिले और बैंक खाता नंबर भी उपलब्ध कराया गया।
प्रभावित होकर उन्होंने 15 से 19 जुलाई तक विभिन्न किश्तों में 20,85,806 रुपये का निवेश किया, लेकिन मुनाफे के तौर पर केवल 50 हजार रुपये प्राप्त हुए। प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह रौतेला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सरकार और प्रशासन की तरफ से भी सारबर ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इससे बचने के लिए किसी अनजान लिंक या कॉल का उत्तर देने से बचें। इसके अलावा, किसी भी लुभावने स्कीम के बारे में बिना जानकारी के हिस्सा न लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।