Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में चमकने को तैयार देहरादून का ये पांच साल का क्‍यूट खिलाड़ी, दो बार जीत चुका है मेडल

    Updated: Thu, 22 May 2025 12:34 PM (IST)

    देहरादून के पांच वर्षीय कियान सिंघल राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उनका चयन हो चुका है और वे पिछले सात महीने से प्रशिक्षण ले रहे हैं। कियान ने जिला स्तरीय टूर्नामेंट में प्रथम और रैपिड टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वे उत्तराखंड के दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उनका सपना एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों में भाग लेना है।

    Hero Image
    दून के पांच वर्षीय खिलाड़ी कियान राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में लेंगे भाग। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उड़ीसा में एक जून से होने वाली राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में देहरादून के पांच वर्षीय कियान सिंघल प्रतिभाग करेंगे। उनका चयन हो चुका है और वह पिछले सात महीने से कोच और अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी विशाल वेदिक के संरक्षण में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के धर्मपुर निवासी कियान सिंघल के पिता अभिषेक सिंघल ठेकेदार हैं। कियान धर्मपुर स्थित शेरवुड स्कूल के कक्षा एक के छात्र और कक्षा प्रमुख हैं। उनके कोच बताते हैं कि कियान पिछले कुछ साल से घर में पिता के साथ शतरंज खेलते थे। लेकिन सात महीने पहले से वह उनके संरक्षण में हैं।

    इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय सीके टूर्नामेंट में प्रथम और रैपिड टर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अब उनका चयन राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस उपलब्धि के साथ कियान उत्तराखंड के दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

    उनके साथ ही हरिद्वार निवासी सात वर्षीय नक्ष्य चौहान का चयन भी राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है। आगे चलकर उनका सपना एशियन और कामनवेल्थ खेलों में प्रतिभाग कर उत्तराखंड का अव्वल शतरंज खिलाड़ी बनने का है। इस अवसर कियान के कोच और स्वजन ने खुशी जताई है।