Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Accident: ट्रॉला में घुसने से हरियाणा के चार युवकों की मौत... गैस कटर से गाड़ी काटकर निकाले फंसे हुए शव

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 09:33 AM (IST)

    पुलिस की टीम ने गैस कटर से ट्रॉले में घुसी क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों और घायल को निकाला। ट्रॉला चालक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का कोतवाली देहात क्षेत्र शेखपुरा कदीम निवासी आफताब ट्रॉला छोड़ फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 

    Hero Image

    आशारोड़ी चेकपोस्ट पर ट्राले से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त कार। पुलिस

    जागरण संवाददाता, देहरादून। हरियाणा से देहरादून-हरिद्वार घूमने आ रहे पांच युवकों की बेकाबू गति से दौड़ रही कार रविवार तड़के साढ़े तीन बजे दून-दिल्ली राजमार्ग पर आशारोड़ी चेकपोस्ट पर सीमेंट से लदे ट्रॉले में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का जिसका जिला अस्पताल कारोनेशन में उपचार चल रहा है। मृतकों में हरियाणा सोनीपत के निवासी दो राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमें तीन युवक आपस में जीजा-साले व चाचा-भतीजा भी हैं।
    पुलिस की टीम ने गैस कटर से ट्रॉले में घुसी क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों और घायल को निकाला। ट्रॉला चालक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का कोतवाली देहात क्षेत्र शेखपुरा कदीम निवासी आफताब ट्रॉला छोड़ फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशारोड़ी चेकपोस्ट पर हुई दुर्घटना

    दुर्घटना दून-दिल्ली राजमार्ग पर देहरादून शहर से 10 किमी पहले पुलिस के आशारोड़ी चेकपोस्ट पर हुई। यहां रात में पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच के बाद ही शहर में प्रवेश करने देती है। बैरिकेडिंग पर ट्रॉला चालक ने गति कम कर दी थी, लेकिन पीछे से आ रही युवकों की कार तेज गति में थी। पुलिस ने बताया कि इस वजह से कार चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्राले में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर ट्रॉले के नीचे फंस गया।

    बड़ी मुश्किल से निकाले घायल

    पुलिस ने किसी तरह पिछली सीट पर बैठे तीनों लहूलुहान युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, लेकिन आगे वाली सीट पर बैठे चालक व उसका साथी क्षतिग्रस्त कार के भीतर फंसे रहे। गैस कटर से कार की बॉडी को काटकर दोनों को बाहर निकाला गया, मगर वह दोनों दम तोड़ चुके थे। वहीं, अस्पताल भेजे गए दो युवकों को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में हरियाणा के सोनीपत पुरखास धीरन निवासी अंकुश व पारस, जींद के जुलाना मेरिडा निवासी अंकित और रोहतक के खेड़ी निवासी नवीन शामिल हैं। वहीं, घायल विनय भी पुरखास धीरन का निवासी है।

    पोस्टमार्टम कर सौंपे शव

    जांच में पुलिस को पता चला कि सभी शनिवार रात करीब आठ बजे सोनीपत से मारुति रिट्स कार में दून और हरिद्वार घूमने आने के लिए निकले थे। वहीं, सूचना पर सभी के स्वजन भी दून पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शवों काे स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

    अंकित व नवीन थे कबड्डी खिलाड़ी

    मृतकों में शामिल अंकित व नवीन हरियाणा के राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी थे। दोनों कबड्डी में सोनीपत का प्रतिनिधित्व करते थे। वहीं, पारस तीरंदाजी की कोचिंग देता था। अंकुश 12वीं के बाद दिल्ली से एएनएम कोर्स कर रहा था। अंकुश को बाड़ी बिल्डिंग का शौंक था और वह बाड़ी बिल्डिंग की प्रतियोगिताओं में शामिल होता था। पारस और अंकुश चाचा-भतीजे थे, जबकि पारस व अंकित जीजा-साले थे।