Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Politics: भाजपा ने देहरादून महानगर और ग्रामीण के नए जिला पदाधिकारियों की घोषणा की, देखें नाम

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 10:18 AM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी ने देहरादून महानगर और ग्रामीण इकाई के लिए नए जिला पदाधिकारियों की घोषणा की है। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल और ग्रामीण जिलाध्यक्ष मीता सिंह ने अलग-अलग सूचियां जारी कीं। महानगर में छह जिला उपाध्यक्ष और दो जिला महामंत्री बनाए गए हैं। ग्रामीण इकाई में भी उपाध्यक्षों और महामंत्री की नियुक्ति की गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति से देहरादून महानगर और देहरादून ग्रामीण के नए जिला पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल और ग्रामीण जिलाध्यक्ष मीता सिंह ने अलग-अलग सूचियां जारी कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में छह जिला उपाध्यक्ष बनाए

    भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की घोषणा के अनुसार, जिले में छह जिला उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, जिनमें राजेंद्र सिंह ढिल्लो, सुनील शर्मा, संध्या थापा, राजेश कांबोज, ओम कक्कड़ और संकेत नौटियाल शामिल हैं। जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी विजेंद्र थपलियाल और संदीप मुखर्जी को सौंपी गई है। वहीं, जिला मंत्री पद पर मोहित शर्मा, पूनम ममगाईं, पूनम जाटव, रीता रावत, समीर डोभाल और जगदीश सेमवाल की नियुक्ति की गई है।

    इन्हें सौंपी जिम्मेदारियां

    इसके अलावा, बबलू बंसल को जिला कोषाध्यक्ष, विनोद शर्मा को जिला कार्यालय मंत्री और मनीष गौतम को जिला सह–कार्यालय मंत्री बनाया गया है। मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी अनुभवी अक्षत जैन को दी गई है, जबकि आइटी संयोजक के रूप में संदीप बिजल्वाण नियुक्त हुए हैं। इंटरनेट मीडिया संयोजक के रूप में महिपाल सिंह और इंटरनेट मीडिया सह–संयोजक के रूप में विजय जयपुरिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    भाजपा देहरादून ग्रामीण की सूची भी जारी

    देहरादून ग्रामीण में जिला उपाध्यक्ष पद पर अमर सिंह चौहान, दयानंद जोशी, नवीन रावत, नरेश चौहान, ऋषभ अग्रवाल और मधु राघव को नियुक्त किया गया है। जिला महामंत्री के रूप में अमित डबराल और यशपाल नेगी को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, जिला मंत्री पद पर प्रमोद सिंह, दर्शन सिंह रावत, नारायण सिंह राणा, दिव्या राणा, कृष्णा तोमर और उपासना भार्गव की नियुक्ति हुई है।