Dehradun: महिला के घर से करोड़ों रुपये की चोरी का मामला, 48 लाख बरामद; एक और आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली से देहरादून रहने के लिए आई महिला के घर से करोड़ों रुपये की चोरी करने के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। दिल्ली से देहरादून रहने के लिए आई महिला के घर से करोड़ों रुपये की चोरी करने के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 48 लाख रुपये बरामद हुए हैं। हाई प्रोफाइल चोरी में पुलिस अब तक तीन करोड़ आठ लाख रुपये बरामद कर चुकी है।
आरोपित की पहचान भूदेव निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बड़ौत, बागपत यूपी के रूप में हुई है। आरोपित रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुआ धीरज का पिता है। भूदेव ने रुपये ठिकाने लगाने में अपने बेटे की मदद की। भूदेव का एक बेटा दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल है। हालांकि, उसका अभी तक इस मामले में कोई रोल सामने नहीं आया है।
बता दें कि, बीते 18 अगस्त की रात को सन्नी और धीरज ने मिलकर मीनू गोयल निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी रायपुर के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। 21 अगस्त को पुलिस ने सन्नी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से दो करोड़ 60 लाख रुपए बरामद दिए थे। वहीं, धीरज रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। कुछ रुपये उसने अपने पिता को दे दिए जबकि कुछ अपने साथ ले गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।