Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों को मिलेगा करोड़ों का इनाम, खेल मंत्री रेखा आर्या ने की बड़ी घोषणा

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 10:18 AM (IST)

    खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर 38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को 22 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। परेड ग्राउंड देहरादून में 29 अगस्त को एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें पांडवाज बैंड की प्रस्तुति होगी और योगासन व मलखंब का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत चयनित खिलाड़ियों को भी धनराशि दी जाएगी।

    Hero Image
    खेल मंत्री ने खेल निदेशालय में बैठक की तैयारियों की समीक्षा की।-जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रदेश में इसी वर्ष आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को नकद इनाम की राशि दी जाएगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस दिन खिलाडिय़ों को कुल 22 करोड़ की धनराशि दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने खेल निदेशालय में बैठक कर परेड मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को परेड ग्राउंड में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पांडवाज बैंड की प्रस्तुति भी होगी, साथ ही योगासन और मलखंब जैसी खेल विधाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

    खेल मंत्री ने बताया कि समारोह में राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं के साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले राज्य के कुल 432 खिलाडिय़ों और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीतने वाले 27 खिलाडिय़ों को भी नगद इनाम धनराशि वितरित की जाएगी।

    उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत चयनित आठ से 14 वर्ष तक के 3900 चयनित खिलाडिय़ों के खातों में भी धनराशि स्थानांतरित की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के 14 से 23 वर्ष तक के 2199 चयनित खिलाडिय़ों के खातों में भी राशि डाली जाएगी। इन दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को तीन महीने यानी मई, जून और जुलाई की राशि एक साथ दी जा रही है।

    बैठक में खेल निदेशक आशीष चौहान, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के प्राचार्य राजेश ममगाईं उपस्थित रहे।

    -