Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून मुख्यमंत्री धामी का नशाखोरी पर सख्त रुख, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:58 AM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषियों पर कार्रवाई और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सशक्त करने पर जोर दिया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और जन जागरूकता फैलाने के लिए हेल्पलाइन मानस-1933 का प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री आवास में नशा मुक्मुत उत्तराखंड को लेकर उच्चस्तरीय बैठक करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी । सूवि

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नशा मुक्त उत्तराखंड के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को और अधिक सशक्त बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि बाहरी राज्यों से ड्रग्स की सप्लाई उत्तराखंड में नहीं होने पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन मानस-1933 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि आमजन इस पर शिकायत दर्ज करा सकें।

    उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण समेत अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्यशालाएं चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त उत्तराखंड के लिए एक विस्तृत एक्शन प्लान तैयार कर उस पर कार्य किया जाए। नशे के उपयोग में लाए जाने वाले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    उन्होंने स्कूलों और कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर युवाओं को नशे से दूर रखने के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलों के नीचे रहने वालों के भी नशे के काराेबार में लिप्त होने की बातें सामने आई हैं। जिस क्षेत्र में भी ऐसे नशे तस्कर पकड़े जाएंगे, वहां के थाने के इंस्पेक्टर सीधे जिम्मेदार माने जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: छह जिलों में विकास कार्यों को लगेंगे पंख, CM धामी ने मंजूर किए 6.89 करोड़

    उन्होंने ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने को कहा। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु व आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन, एपी अंशुमान, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, आइजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, विशेष सचिव डा पराग मधुकर धकाते तथा अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।