बड़ी पार्टियों और कॉलेजों में सप्लाई करता था कोकीन... विदेशी नशा तस्कर को एक साल कैद, 50 हजार रुपये जुर्माना
देहरादून में एक विदेशी नशा तस्कर पास्कल जान को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। अदालत ने उसे एक साल की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। वह कोबरा गैंग का सदस्य है और दिल्ली से कोकीन लाकर देहरादून की पार्टियों में सप्लाई करता था। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उसे कोकीन सप्लाई करने के लिए बुलाया गया था।

जागरण संवाददाता, देहरादून। स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट मदन राम की अदालत ने आरोपित विदेशी नशा तस्कर को दोषी पाते हुए एक वर्ष कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने की सूरत में उसे 15 दिन अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। इसके साथ ही अदालत ने आदेश जारी किए हैं कि सजा पूरी करने के बाद दोषी को अतिशीघ्र उसके देश डिपोर्ट किया जाए।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजपुर थाना पुलिस 13 अगस्त की रात को होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि कोबरा गैंग का मुख्य सरगना देहरादून में आयोजित होने वाली एक पार्टी में दिल्ली से कोकीन की सप्लाई करने आया है।
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान धोरण पुल कैनाल रोड के पास से पास्कल जान निवासी इलाला सीबीडी पीसीओ दार एस सलाम, तंजानिया को 44.50 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया।
राजपुर थाना पुलिस ने पास्कल जान को कोकीन के साथ किया था गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा मूल रूप से तंजानिया देश की नागरिक है। वह अपने देश तंजानिया से दिल्ली आता जाता रहता है। वह कोकीन दिल्ली से लाता है तथा डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट व तस्करों को सप्लाई करता है।
पार्टियों में कोकीन देकर मोटा कमीशन लेता था
देहरादून में आयोजित बड़ी-बड़ी पार्टियों ,कॉलेज, स्कूल व अन्य जगह डिमांड के हिसाब से वह कोकीन की सप्लाई कर चुका है। इसके लिए वह मोटा कमीशन लेता है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देहरादून में एक पार्टी होनी थी जिसमें उसको कोकीन सप्लाई करने को कहा गया था। वह कोकीन की सप्लाई करने के लिए कुछ दिन पूर्व ही देहरादून आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।