Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी रैपर का इस्तेमाल कर बेचते थे नकली दवाइयां... STF की कार्रवाई, 4 कंपनी के मालिक व प्लांट हेड गिरफ्तार

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:24 AM (IST)

    देहरादून में एसटीएफ ने ब्रांडेड दवा कंपनियों की नकली दवाइयां बनाने वाले गिरोह के चार और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये सदस्य विभिन्न कंपनियों के मालिक हैं और नकली दवाइयों का कारोबार कर रहे थे। एसटीएफ ने पहले भी इस मामले में कई गिरफ्तारियां की थीं। जांच में पता चला कि आरोपित बिना लाइसेंस के दवाइयां बेच रहे थे और नकली रैपर का इस्तेमाल कर रहे थे।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। विभिन्न ब्रांडेड दवा कंपनियों की हूबहू नकल कर नकली दवाइयां तैयार कर बाजार में बेचने वाले गिरोह के चार और सदस्यों को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में तीन देहरादून जनपद जबकि एक मेरठ का रहने वाला है जोकि विभिन्न कंपनियों के मालिक हैं और कंपनियों की आड़ में नकली दवाइयों का कारोबार कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बाजार में बिक रही नकली दवाइयों की शिकायत मिलने पर उस गिरोह की पहचान कर नकली दवाइयों को बनाने व बाजार में विक्रय करने वाले गैंग के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

    ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां बनाने वाले पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

    नकली दवाइयों के बाजार में विक्रय होने और उनके जीवन रक्षक औषधि के रूप में प्रयोग करने से आम जनमानस के स्वास्थ्य में दुष्प्रभाव होता है वहीं दूसरी और राजस्व की भी बड़े स्तर पर हानि होती है। एटीएफ ने एक जून को प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के भारी संख्या में नकली रैपर व नकली आउटर बाक्स, लेबल और क्यूआर कोड के साथ आरोपित संतोष कुमार को गिरफ्तार किया था। इस संबंध में थाना सेलाकुई में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेचना एसटीएफ को ट्रांसफर की गई है।

    मास्टर माइंड सहित 10 सदस्य पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

    एसटीएफ की टीम इस मामले में पूर्व में छह आरोपित संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता, पंकज शर्मा व विजय कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर चुकी है।

    मामले की जांच कर रहे निरीक्षक एसटीएफ यशपाल बिष्ट को पता चला कि किरोन लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड, बीएलबीके फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड, आक्सी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड और जेन्टिक फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नियमों को ताक पर रखकर बिना ड्रग लाइसेंस के करीब 18 लाख टेबलेट बिना स्ट्रिप्स में पैक किए आरोपित नवीन बंसल उर्फ अक्षय की फर्जी फर्म बीचम बायोटेक को विक्रय की गई। इन कंपनियों ने दवा बिल में एमआरपी 00 अंकित की जोकि सरकारी अस्पताल में सप्लाई के लिए जाती है।

    किसी तरह का सरकारी के लिए दवा सप्लाई का कोई एग्रीमेंट या अनुमति नहीं थी

    विवेचना में यह भी पता चला है कि आरोपित नवीन बंसल उर्फ अक्षय के पास किसी तरह का सरकारी के लिए दवा सप्लाई का कोई एग्रीमेंट या अनुमति नहीं थी। इस प्रकार आरोपित नवीन बंसल उर्फ अक्षय ने बिना स्ट्रिप्स पैक की दवाइयों को कंपनी की मदद से भिवाड़ी राजस्थान में प्राप्त कर आसानी से ब्रांडेड मेडिसिन कंपनी के नाम की स्ट्रिप्स में पैक कर आरोपितों की मदद से बाजार में बेच दिया। इस प्रकार इन दवाओं को आरोपित नवीन बंसल की फर्जी फर्म बीचम बायोटेक भिवाड़ी राजस्थान ने वर्ष 2023-24 और 2024-2025 में कई बार दवा कंपनियों से अवैध रूप से दवाइयां खरीदी।

    इन्हें किया गया गिरफ्तार

    फर्जी फर्म को दवा सप्लाई करने के लिए जानबूझ कर किए गए गंभीर आरोपों को देखते हुए आक्सी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक प्रदीप गौड निवासी केवी थापा मार्ग सेलाकुई, बीएलबीके फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक शैलेंद्र सिंह निवासी उत्तमनगर, टीपी नगर मेरठ उत्तर प्रदेश, जेंटिक फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट हेड शिशिर सिंह निवासी प्रेमनगर और किरोन लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मालिक तेजेंद्र कौर निवासी इंदिरापुरम जीएमएस रोड को गिरफ्तार किया गया।

    एसएसपी ने बताया कि दवाइयों के संबंध में ड्रग विभाग से संपर्क किया गया है। जांच में काफी जानकारी मिल सकती हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner