Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News : गंगोत्री हॉस्टल के पास फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने तमंचा किया बरामद

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 10:37 PM (IST)

    देहरादून के प्रेमनगर में गंगोत्री ब्वायज हॉस्टल के पास फायरिंग करने वाले एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा बरामद हुआ है। छात्र यूआईटी में पढ़ते हैं और वर्चस्व को लेकर गुटों में विवाद था। सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    हास्टल के पास फायर करने वाला गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रेमनगर स्थित गंगोत्री ब्वायज हास्टल के निकट फायर झोंकने वाले एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है, जबकि उसका साथी अभी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुटों के छात्र यूआइटी में पढ़ते हैं और वर्चस्व की लड़ाई के चलते दोनों गुटों का लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिसके चलते ही आरोपितों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 24 अगस्त की सुबह प्रेमनगर स्थित गंगोत्री ब्वायज हास्टल पर कुछ युवकों ने फायर झोंक दिया था। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुंदन राम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने और पीजी संचालक साहिल ग्रेवाल निवासी कमालपुर, छुटमलपुर, सहारनपुर से पूछताछ की गई।

    जानकारी मिली कि हास्टल में वैभव तिवारी निवासी वाराणसी रहता है, जोकि घटना के समय हास्टल में मौजूद नहीं था। वैभव तिवारी का विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था। सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति फायर कर भागते दिखाई दिए। इस मामले में थाना प्रेमनगर में हास्टल संचालक साहिल ग्रेवाल की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

    चार पुलिस टीमों का किया गया गठन

    थानाध्यक्ष प्रेमनगर की ओर से चार पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व विवि में पढ़ने वाले अन्य छात्रों से पूछताछ की। जिसमें आरोपितों के नाम वेद भारद्वाज निवासी फालेन, कोसीकलां, जनपद मथुरा और विपुल निवासी सहारनपुर सामने आया। पुलिस टीमों ने दोनों आरोपितों के घरों में दबिश दी, लेकिन वह फरार थे। दोनों ने मोबाइल फोन भी बंद कर दिए। सोमवार को पुलिस टीम ने वेद भारद्वाज को फन एंड फूड मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा बरामद किया गया, जबकि आरोपित विपुल की तलाश में दबिश दी जा रही है।

    बी फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है आरोपित वेद भारद्वाज

    आरोपित वेद भारद्वाज विवि में बी-फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है। पूछताछ में घटना में शामिल कुछ अन्य आरोपित छात्रों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि विवि में उनके अलग-अलग गुट हैं, जिसमे एक गुट में वेद भारद्वाज के साथ विपुल पंवार व अन्य, जबकि दूसरे गुट में वैभव तिवारी व अन्य लड़के हैं।

    गर्मियों की छुट्टियों से पहले दोनों पक्षों का कालेज में पढ़ने वाले अन्य छात्रों पर प्रभाव जमाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद नए सत्र की शुरुआत से ही दोनों गुट एक-दूसरे पर अपना वर्चस्व दिखाने की होड़ करने लगे। इसी के चलते आरोपितों ने दूसरे गुट के छात्रों को डराने की नीयत से हास्टल के बाहर फायर किया था।