Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों के लिए राहतभरी खबर: आज से फिर चलेगी दून-कटरा वॉल्वो बस सेवा, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    देहरादून से कटरा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की वॉल्वो बस सेवा जो 25 अगस्त से बंद थी आज शाम से फिर शुरू हो जाएगी। जम्मू में पुल टूटने से मार्ग बाधित था। ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को किराया वापस किया गया। निगम ने बुकिंग फिर खोल दी है जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। दिल्ली मार्ग पर भी 23 वॉल्वो बसें चल रही हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दून से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए संचालित होने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की सुपर डीलक्स वॉल्वो सेवा का संचालन शनिवार शाम यानी आज से दोबारा सुचारू हो जाएगा।

    जम्मू के कठुआ में पुल टूटने से कटरा मार्ग अवरुद्ध होने के कारण गत 25 अगस्त से बस का संचालन बंद चल रहा था। इस अवधि में जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक थे, उन सभी का किराया रिफंड किया गया। निगम ने बस की ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुक्रवार से फिर खोल दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू के कठुआ में पुल टूटने से 25 अगस्त से बंद था दून-कटरा बस का संचालन

    कटरा के लिए देहरादून से परिवहन निगम की वॉल्वो सेवा नियमित शाम छह बजे संचालित होती है। यह बस अगले दिन सुबह छह बजे कटरा पहुंचती है और शाम पांच बजे देहरादून के लिए वापस चलती है। कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यही एक सीधी बस सेवा है, जबकि देहरादून से कोई दूसरी सीधी सेवा नहीं है।

    श्रद्धालुओं के लिए बढ़ी थी परेशानी

    कटरा के लिए एक ट्रेन हेमकुंड एक्सप्रेस है, जो ऋषिकेश से हरिद्वार-सहारनपुर होते हुए संचालित होती है। जम्मू में भारी भूस्खलन के कारण रेल मार्ग अवरुद्ध होने से यह ट्रेन भी बंद चल रही थी। बस व ट्रेन सेवा बंद होने से श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई थी।

    ग्रामीण डिपो के एजीएम प्रतीक जैन ने बताया कि कटरा वॉल्वो सेवा शनिवार से फिर संचालित होगी।

    दिल्ली मार्ग पर 23 वॉल्वो का संचालन

    परिवहन निगम दिल्ली मार्ग पर 23 वॉल्वो बसों का संचालन कर रहा है। इनमें दो बसें दून-दिल्ली-गुरुग्राम और शेष 21 कश्मीरी गेट आईएसबीटी दिल्ली जा रही हैं। दिल्ली मार्ग पर वॉल्वो बसों की संख्या दो माह पहले तक 29 थी, लेकिन अनुबंध खत्म होने के कारण छह बसें सेवा से बाहर हो गई। अब परिवहन निगम नई वॉल्वो बसों के अनुबंध की तैयारी कर रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner