Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून को मिले 329 करोड़ 35 लाख, अब दूनवासियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:39 PM (IST)

    देहरादून नगर निगम बोर्ड की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 329 करोड़ 35 लाख रुपये का बजट पास हुआ। भाजपा पार्षदों ने बजट प्रारूप पर आपत्ति जताई। इस बार आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए बजट बढ़ाया गया है। साथ ही राजस्व वसूली का लक्ष्य भी बढ़ाया गया है। महापौर ने पार्षदों को बजट की पूरी जानकारी देने का आश्वासन दिया जिसके बाद बजट पारित हुआ।

    Hero Image
    भाजपा पार्षदों ने बजट प्रारूप पर आपत्ति जताते हुए किया जमकर हंगामा. File

    जागरण संवाददाता, देहरादून। नगर निगम बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 329 करोड़, 35 लाख रुपये का अनुमानित व्यय बजट और 332 करोड़ रुपये की अनुमानित आय का बजट भारी हंगामे के बीच पास हो गया।

    पिछले साल 2024-25 में नगर निगम का वास्तविक बजट 279 करोड़ 64 लाख रुपये था। इस बार बजट में करीब 50 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही राजस्व वसूली के लक्ष्य भी बढ़ाए गए हैं।

    बैठक के दौरान अधिकारियों ने बजट का प्रारूप पार्षदों के सामने रखा, लेकिन भाजपा पार्षद रमेश गौड़, अमिता सिंह और भूपेंद्र कठैत ने बजट के प्रारूप पर आपत्ति जताते हुए विरोध दर्ज किया। पार्षदों का कहना था कि बजट की हर मद का विवरण पार्षदों को पूरी तरह से मिलना चाहिए। कागजों में बिना पूरी जानकारी के बजट पास करना ठीक नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कहा कि हर मद की पूरी जानकारी बजट में उपलब्ध है, लेकिन भाजपा पार्षदों ने विस्तृत विवरण की मांग की। इस पर महापौर सौरभ थपलियाल ने आश्वासन दिया कि बैठक समाप्ति से पहले पार्षदों को बजट की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसी आश्वासन के बाद बजट को पास कर दिया गया।

    बढ़ा बजट, नए प्रविधान

    इस बार के बजट में कई महत्वपूर्ण मदों में खर्च बढ़ाया गया है। सबसे बड़ा बदलाव आवारा कुत्तों के नियंत्रण को लेकर किया गया है। शहर में आवारा और हमलावर कुत्तों के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस मद के लिए 25 लाख रुपये का प्रविधान रखा गया है, जबकि पिछले साल इस पर 15 लाख रुपये खर्च किए गए थे।

    इन मदों पर अनुमानित व्यय

    • मद, अनुमानित व्यय (लाख रुपये में)
    • राज्य वित्त से विकास कार्य, 6674
    • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, 774
    • 15वें वित्त से विकास कार्य, 475
    • स्ट्रीट लाइट रखरखाव, 2500
    • जल संरक्षण, 946
    • स्ट्रीट लाइट विद्युत बिल, 1200
    • डिस्पेंसरी, 65
    • कुत्तों के आतंक पर अंकुश, 25
    • सार्वजनिक शौचालय, 500
    • पार्क देखरेख, 67
    • स्वच्छ सर्वेक्षण, 200
    • विकास के अन्य कार्य, 1700
    • कांजी हाउस, 200

    इस मद से अनुमानित आय

    • आय का स्रोत, अनुमानित आय (लाख रुपये में)
    • राज्य वित्त आयोग, 20269
    • भवन कर, 7500 (पिछली बार 5693)
    • जल संरक्षण व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, 946