Dehradun Cloudburst: पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त, PWD मंत्री ने जल्द से जल्द मरम्मत के आदेश दिए
लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून के आसपास बारिश से क्षतिग्रस्त पुलों और सड़कों की मरम्मत का कार्य तेज़ी से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मसूरी मार्ग पर बेली ब्रिज बनाया जा रहा है जबकि प्रेमनगर में टौंस नदी पर राजमार्ग खोल दिया गया है। मालदेवता में सौंग नदी से सड़क का हिस्सा बह गया है जिसकी मरम्मत जारी है।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। लोक निर्माण विभाग व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून व आसपास के इलाकों में बारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त पुल व सड़कों की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों को जल्द ठीक कर यातायात बहाल किया जाए।
लोक निर्माण विभाग मंत्री महाराज ने कहा कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर शिव मंदिर के पास भारी बारिश के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। यहां यातायात सुचारू रखने को बेली ब्रिज बनाया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बरसात में बाधित मुख्य सड़कों को तत्काल ठीक कर यातायात बहाल करें।
यह भी पढ़ें- Weather Updates: हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली से राजस्थान तक कैसा रहेगा मौसम?
उन्होंने बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र में नंदा की चौकी के समीप टौंस नदी पर क्षतिग्रस्त हुए पुल के कारण यातायात बाधित होने की समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को आवाजाही के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मालदेवता के पास केसरवाला से आगे, रायपुर चौक से मालदेवता की ओर जाने वाली सड़क का लगभग 70 से 100 मीटर हिस्सा सौंग नदी के उफान के कारण बह गया है, जिसे भरने का काम शुरू कर दिया गया है।
इसी प्रकार देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग लालतप्पड़ जाखन नदी के पास बने पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने जाने के बाद वाहनों को को भानियावला और नेपाली फार्म से वैकल्पिक मार्गों पर भेज दिया गया है। पानी कम होते ही पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से की तत्काल मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।