Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Landslides: मानसून में 2600 सड़कें क्षतिग्रस्त, 554 करोड़ का हुआ नुकसान

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:12 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 2600 से ज़्यादा सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिससे लोक निर्माण विभाग को भारी नुकसान हुआ है। इनमें से अधिकतर सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है लेकिन अभी भी 195 मार्ग बंद हैं। सरकार युद्धस्तर पर सड़कों को खोलने का कार्य कर रही है। प्रभावित इलाकों में जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं।

    Hero Image
    195 सड़कें अभी तक पूरी तरह चल रही हैं बंद

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रदेश में इस वर्ष मानसून सड़कों पर भारी पड़ा है। इस वर्ष भारी वर्षा, भूस्खलन और बाढ़ के कारण 2600 से अधिक सड़कें ध्वस्त हुई हैं। इससे लोक निर्माण विभाग को 554.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में मानसून के चलते क्षतिग्रस्त हुई 2600 सड़कों में से अब तक 2406 को खोल कर यातायात बहाल किया गया है। 195 मार्ग अभी भी बंद चल रहे हैं। इन सड़कों में लोक निर्माण विभाग की 1703 क्षतिग्रस्त सड़कों में से 1624 पर यातायात बहाल कर दिया गया है।

    विभाग की 79 सड़कों को खोलने का कार्य चल रही है। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग की 24 सड़कों में से 23 सड़कें यातायात के लिए खुल गई हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की 869 सड़कों में से 754 को आवागमन के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है। शेष 115 सड़कों को खोलने का काम जारी है। वहीं, सीमा सड़क संगठन और एनएचआइडीसीएल की सभी सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से खुली हुई हैं।

    यह भी पढ़ें- देहरादून मुख्यमंत्री धामी का नशाखोरी पर सख्त रुख, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

    लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों पर जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं, ताकि तत्काल प्रभाव से सड़कों को खोला जा सके। प्रदेश में मार्गों को सुलभ यातायात के लिए उपलब्ध रखने को कुल 684 मशीनें विभिन्न महत्वपूर्ण एवं मार्ग बंद होने के संभावित स्थानों पर तैनात की गई हैं।