Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Land Scam: डीएम, एमएनए और एसडीएम के खिलाफ जांच शुरू, इन तीन अफसरों को जिम्‍मा

    Updated: Sat, 11 Oct 2025 03:34 PM (IST)

    हरिद्वार में भूमि घोटाले को लेकर डीएम, एमएनए और एसडीएम के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। जांच का उद्देश्य भूमि आवंटन में अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन का पता लगाना है। जांच टीम अफसरों की भूमिका की पड़ताल करेगी, और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image

    आइएएस सचिन कुर्वे कर रहे हैं आइएएस कर्मेंद्र सिंह और वरुण चौधरी की जांच। प्रतीकात्‍मक

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। हरिद्वार निगम की ओर से ग्राम सराय की भूमि क्रय से संबंधित अनियमितता के मामले में निलंबित अधिकारियों के खिलाफ शासन ने जांच शुरू कर दी है। शासन ने इस प्रकरण में तत्कालीन जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, तत्कालीन नगर आयुक्त वरुण चौधरी और एसडीएम अजयवीर सिंह को निलंबित किया हुआ है। इस प्रकरण में प्रथम दृष्टया संलिप्त पाए जाने पर शासन ने अब इनकी विभागीय जांच शुरू करा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    शासन ने हरिद्वार नगर निगम के चर्चित भूमि घोटाले में आरोपित तत्कालीन जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और एसडीएम को आरोप पत्र जारी किए थे। सभी अधिकारियों ने अपना उत्तर शासन को भेज उन पर लगे आरोपों को अस्वीकार कर दिया था। ऐसे में शासन ने इन सभी की विभागीय जांच शुरू कर दी हैं। आइएएस सचिन कुर्वे को पहले ही आइएएस कर्मेंद्र सिंह और वरुण चौधरी की जांच सौंपी जा चुकी है। अब शासन ने आइएएस डा आनंद श्रीवास्तव को एसडीएम अजयवीर सिंह की जांच सौंप दी है। उन्हें एक माह के भीतर जांच आख्या शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

    ‘सरकार भ्रष्टाचार और अनियमितता के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर दृढ़ता से कार्य कर रही है। शासन व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर अनियमितता पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी स्तर का अधिकारी क्यों न हो।’

    -

    - पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड