Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी सीबीआइ और मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर करते थे 'डिजिटल अरेस्ट', पुलिस ने साइबर ठग को बेंगलुरु से दबोचा

    By SOBAN SINGHEdited By: Sunil Negi
    Updated: Thu, 13 Nov 2025 04:12 PM (IST)

    उत्तराखंड एसटीएफ ने डिजिटल अरेस्ट स्कैम का खुलासा करते हुए किरण कुमार नामक एक साइबर ठग को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने देहरादून और नैनीताल के लोगों को फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर 87 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ितों को मनी लांड्रिंग में फंसाने का डर दिखाकर यह ठगी की गई। पुलिस ने आरोपित से कई इलेक्ट्रानिक उपकरण और दस्तावेज बरामद किए हैं।

    Hero Image

     उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने 'डिजिटल अरेस्ट' करने वाले मुख्य आरोपित को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। 

    जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने देशभर में फैले 'डिजिटल अरेस्ट' स्कैम का भंडाफोड़ किया। लगभग 87 लाख रुपये की ठगी करने वाले मुख्य आरोपित किरण कुमार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। आरोपित देशभर में कई साइबर फ्राड मामलों में वांछित था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 48 घंटे तक रखा था 'डिजिटली अरेस्ट'

    पुलिस जांच में सामने आया कि साइबर ठगों ने देहरादून और नैनीताल के पीड़ितों को फर्जी सीबीआइ और मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर वाट्सएप वीडियो काल के माध्यम से करीब 48 घंटे तक 'डिजिटली अरेस्ट' कर रखा था। ठगों ने पीड़ितों को मनी लांड्रिंग और नारकोटिक्स केस में फंसाने का डर दिखाकर उनके बैंक खातों से कुल 87 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए।

    41 लाख यश बैंक के खाते में कराई ट्रांसफर

    जांच के दौरान पता चला कि ठग ने 41 लाख की राशि यश बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी, जो कि राजेश्वरी जीएके एंटरप्राइज के नाम पर दर्ज है। यह खाता किरण कुमार केएस की ओर से संचालित किया जा रहा था।

    आरोपित के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, कई बैंक चेकबुक, लैपटाप और यूपीआइ स्कैनर कोड बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध देशभर के 24 से अधिक साइबर फ्राड मामलों में शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें लगभग नौ करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन पाए गए हैं।

    ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा है देहरादून

    इस संबंध में एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरोह लोगों को टेलीकाम या जांच एजेंसी का अधिकारी बनकर फंसाता था और उन्हें आनलाइन जांच के नाम पर घर में ही 'अरेस्ट' कर ठगी करता था।आरोपित को छह दिन के ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है। कार्रवाई में निरीक्षक राजेश सिंह, उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह और कांस्टेबल सुधीश खत्री की अहम भूमिका रही।

    यह भी पढ़ें- देहरादून में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 36 लाख की हेरोइन संग तस्कर गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले देहरादून से दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार