Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2025: देहरादून में खुले में बिकेंगे पटाखे या नहीं? आ गया फैसला, यहां पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 05:15 PM (IST)

    दीपावली पर पटाखों की बिक्री को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को व्यापारियों के साथ बैठक की। पिछली बैठक व्यापारियों की कम उपस्थिति के कारण रद्द कर दी गई थी। प्रशासन इस बार पटाखों की बिक्री गोदामों या दुकानों से कराने के बजाय खुले मैदानों में कराने की तैयारी कर रहा है ताकि सुरक्षित माहौल में पटाखों की बिक्री हो सके।

    Hero Image
    भीड़भाड़ में बिक्री पर निगरानी । प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दीपावली पर शहर में पटाखों की बिक्री इस बार भीड़-भाड़ वाले इलाकों व तंग गलियों में बने गोदाम में पहले की तरह होगी या फिर खुले मैदानों में, इस पर बुधवार को निर्णय हो गया। जिला प्रशासन ने पटाखा बिक्री को लेकर व्यापारियों की बुधवार को बैठक बुलाई। जिसमें फैसला लिया गया कि देहरादून में मुख्य मार्गों व बाजारों में पटाखा बिक्री पर प्रतिबन्ध रहेगा। पटाखा बिक्री केवल चिन्हित खुले मैदानों में ही होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को भी जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर प्रशासन ने इस संबंध में व्यापारियों की बैठक बुलाई थी, लेकिन व्यापारी कम संख्या में पहुंचे थे, जिस कारण बैठक नहीं हो सकी थी। इसलिए बुधवार को दोबारा बैठक बुलाई गई।

    बता दें कि दीपावली पर पटाखों की बिक्री के कारण हर वर्ष आग लगने जैसी घटनाएं मुख्य बाजार या सड़कों पर सामने आती हैं। पिछले वर्ष भी आइएसबीटी के पास सहारनपुर रोड पर पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई थी।

    इसके अलावा शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों धामावाला, कांवली रोड, आढ़त बाजार, देहराखास और धर्मपुर, करनपुर आदि क्षेत्रों में भी आग लगने की घटनाएं सामने आती रही हैं। ऐसे में इस बार जिला प्रशासन ने पटाखों की बिक्री गोदाम या दुकान से न कराकर खुले मैदान में कराने की तैयारी की है। प्रशासन अलग-अलग इलाकों में मैदान भी चिह्नित करेगा, ताकि सुरक्षित माहौल में पटाखों की बिक्री हो सके।

    अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जय भारत सिंह के अनुसार, शहर के पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण भाग में अलग-अलग बड़े मैदानों को चिह्नित किया जा रहा है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पटाखा बिक्री करने वालों पर भी निगरानी की जाएगी और चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।