सावधान! Dehradun Airport Route पर घूम रही है 'मौत', संभल कर चलाएं गाड़ी
देहरादून एयरपोर्ट के पास हाथी सक्रिय होने से वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। यह क्षेत्र हाथियों का गलियारा है जहां अक्सर हाथी सड़क पार करते हैं। वन विभाग लगातार गश्त कर रहा है और लोगों से अपील की है कि हाथी दिखने पर उससे छेड़छाड़ न करें बल्कि वन विभाग को सूचित करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला। देहरादून एयरपोर्ट तिराहे के पास हाथी सक्रिय है। यह क्षेत्र हाथी कारिडोर भी माना जाता है। यहां अक्सर हाथी सड़क पार कर एक छोर से दूसरे छोर पर निकलते है।
शनिवार देर रात्रि भी यहां पर हाथी मार्ग के किनारे खड़ा दिखाई दिया। जो की मार्ग पर पड़ी पालीथिन व अन्य कचरे को खाता हुआ दिखाई दे रहा है।
वहीं इस मार्ग पर रात्रि को जाने वाले वाहन चालकों को यहां से सावधानी से गुजरना होगा। अन्यथा हाथी नुकसान भी पहुंचा सकता है। हालांकि क्षेत्र में वन विभाग लगातार सक्रिय रूप से गस्त बनाए रखे हुए है। परंतु उसके बावजूद भी लोगों को हाथी कारिडोर वाले क्षेत्र में सतर्कता बरतनी चाहिए।
बड़कोट वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि यह हाथी कारिडोर का क्षेत्र है। यहां पर हाथी लगातार दिखाई देते है। इसको लेकर वन विभाग की टीम यहां पर लगातार गस्त कर रही है। हाथी दिखने पर उससे छेड़छाड़ ना करे और तत्काल वन विभाग को सूचना दे। उन्होंने कहा कि शनिवार रात्रि भी हाथी दिखाई देने पर उसे जंगल की खदेड़ दिया गया था। हाथी से छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।