Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL में पहाड़ की बेटियों का जलवा, सामने वाली टीमों के छक्के छुड़ा रहीं ये चार शेरनियां

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Wed, 05 Mar 2025 02:51 PM (IST)

    Womens Premier League 2025 महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में उत्तराखंड की चार बेटियां आरसीबी की टीम से अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रही हैं। राघवी बिष्ट एकता बिष्ट स्नेह राणा और प्रेमा रावत अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को धूल चटा रही हैं। एकता बिष्ट ने तो महिला टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

    Hero Image
    Women's Premier League 2025: स्‍नेहा राणा, एकता बिष्‍ट, प्रेमा रावत और राघवी बिष्‍ट। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Women's Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में उत्तराखंड की चार बेटियां आरसीबी की टीम से अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रही हैं। आलराउंडर राघवी बिष्ट अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से आरसीबी के लिए रन बटोर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं एकता बिष्ट, प्रेमा रावत और स्नेह राणा अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के विकेट उडा रही हैं। इस सीजन में एकता बिष्ट महिला टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में विकेट लेने वाली महिला बन गई हैं।

    यह भी पढ़ें- Chamoli Avalanche: बदरीनाथ से तीन किमी दूर आया था बर्फ का सैलाब, चपेट में आए 55 लोग; एक नजर में पूरा घटनाक्रम

    सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाली क्रिकेटर

    • आरसीबी की टीम से छह मैच खेलकर एकता बिष्ट ने तीन विकेट चटकाने के साथ 14 रन भी बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में एकता ने चार ओवरों में 35 रन देकर दो विकेट झटके और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली क्रिकेटर का खिताब अपने नाम किया। इस मैच में एकता बिष्ट की उम्र 39 साल और नौ दिन थी।
    • वहीं आलराउंडर राघवी बिष्ट ने छह मैच खेलकर आरसीबी के लिए 81 रन बटोरे हैं। उन्होंने 100 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 रनों की पारी उनका बेस्ट स्कोर रहा।

    • डब्ल्यूपीएल की नीलामी में 1.20 करोड़ की बोली के साथ आरसीबी में शामिल हुई प्रेमा रावत ने दो मैच खेलकर एक विकेट झटका है। प्रेमा ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ हुए मैच में 26 रन देकर एक विकेट झटका था।
    • आरसीबी की स्टार प्लेयर श्रेयंका पाटिल के चोटिल होने के कारण उत्तराखंड की आलराउंडर स्नेहा राणा को टीम में जगह मिली थी। इस मौके को स्नेहा ने बखूबी भुनाया और अब तक तीन मैच खेलकर तीन विकेट झटके हैं। यूपी वारियर्स के खिलाफ हुए मैच में स्नेहा ने 27 रन देकर तीन विकेट झटके थे। जो डब्ल्यूपीएल में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

    यह भी पढ़ें- Chamoli Avalanche: दूसरे दिन रेस्‍क्‍यू टीम ने ढूंढा बर्फ में दबा कंटेनर, अंदर से निकले 17 लोग; चार अब भी लापता

    उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी कर रहे अपनी बारी का इंतजार

    उत्तराखंड की विकेटकीपर बल्लेबाज नंदिनी कश्यप दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हैं, हालांकि उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

    इसके अलावा उत्तराखंड की क्रिकेटर गुंजन भंडारी को गुजरात जायंट्स और अमीशा बैखंडी को मुंबई इंडियंस ने बतौर नेट बालर टीम में शामिल किया है। ये सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मौके का इंतजार कर रहे हैं।