विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.40 लाख की धोखाधड़ी, पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
विकासनगर में एक परिवार को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी सुबोध भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ने पोलैंड में नौकरी दिलाने का वादा किया था लेकिन बाद में धोखा दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, विकासनगर। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक परिवार से चार लाख 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली विकासनगर में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरबर्टपुर के आदर्श विहार निवासी अनिता पत्नी संजय कुमार ने न्यायालय एसीजेएम विकासनगर में प्रार्थना पत्र देकर सुबोध भट्ट निवासी सैनिक बस्ती बालावाला के खिलाफ शिकायत की थी।
अनिता ने बताया कि उनके पति की मुलाकात सुबोध से हुई थी, जिसने विदेश में नौकरी दिलाने का दावा किया था। सुबोध ने कहा कि वह सभी दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी करवाकर नौकरी दिलाएगा।
अनिता और उनके पति ने सुबोध की बातों पर विश्वास करते हुए अपने पुत्र अंकुश को विदेश भेजने की इच्छा जताई। सुबोध ने उन्हें बताया कि वह अंकुश को पोलैंड के एक प्रतिष्ठित होटल में नौकरी दिलवाएगा।
इसके लिए उसने 5 लाख रुपये की मांग की। अनिता और उनके पति ने विभिन्न तिथियों पर सुबोध को 4,40,000 रुपये दिए थे।
बाद में जब उन्होंने सुबोध से संपर्क किया, तो उसने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया और बहाने बनाता रहा। तब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
आरोप है कि रकम वापस लौटाने को कहने पर सुबोध ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि सुबोध भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।