Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:08 AM (IST)
देहरादून में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग 4604 स्वास्थ्य शिविर लगाएगा। इन शिविरों में मुफ्त जाँच परामर्श और दवाएँ दी जाएंगी। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि शिविरों में रक्तदान शिविर भी आयोजित होंगे और लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक स्वास्थ्य का महाकुंभ लगने जा रहा है। इस अवधि में स्वास्थ्य विभाग कुल 4604 स्वास्थ्य शिविर लगाएगी। इसमें आमजन को फ्री चेक अप करने के साथ ही दवाएं भी दी जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सभी जिलों में नोडल अधिकारियों की तैनाती भी कर दी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देशों के अनुसार 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्टूबर तक स्वास्थ्य पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। सचिव स्वास्थ्य डा आर राजेश कुमार ने सचिवालय में इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज, जिला व उप जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप केंद्रों में फ्री स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में मरीजों को जांच, परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
साथ ही जगह-जगह वृहद रक्तदान शिविर भी आयोजित होंगे, जिनमें आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं को भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा।
बैठक में एनएचएम के मिशन निदेशक मनुज गोयल, उपसचिव जसबिंदर कौर, डॉ जेएस चुफाल, डॉ. अमित शुक्ला, डॉ. कुलदीप मार्तोलिया व डॉ. सौरभ सिंह सिंह मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।