Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगोत्री हाईवे के चौड़ीकरण पर अपडेट, उत्तरकाशी से भैरोंघाटी तक अब सिर्फ इतने मीटर ही चौड़ी होगी रोड

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 11:17 AM (IST)

    उत्तरकाशी से भैरोंघाटी तक गंगोत्री हाईवे का चौड़ीकरण अब 12 मीटर की जगह 11 मीटर होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने धराली आपदा के बाद यह फैसला लिया। बीआरओ नदी की ओर से भी पुस्ता लगाकर सड़क बनाएगा। सामरिक और चारधाम यात्रा के लिए यह हाईवे महत्वपूर्ण है। 90 किमी के दायरे में चौड़ीकरण पांच चरणों में होगा।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। उत्तरकाशी से भैरोंघाटी तक लंबित गंगोत्री हाईवे का चौड़ीकरण अब 12 मीटर नहीं बल्कि 11 मीटर ही होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने धराली आपदा के बाद सड़क चौड़ीकरण को एक मीटर घटाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि नदी की ओर से भी पुस्ता लगाकर सड़क का निर्माण किया जाएगा।
    बता दें कि सामरिक व चारधाम यात्रा के लिहाज से गंगोत्री हाईवे महत्वपूर्ण है, जिसमें जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी के चुंगी बड़ेथी ओपन टनल के पास से भैरोंघाटी तक करीब 90 किमी में चौड़ीकरण होना है, जोकि पांच चरणों में प्रस्तावित है।

    पहले इस पूरे दायरे में सड़क को 12 मीटर तक चौड़ा किया जाना था। लेकिन अब यह 11 मीटर तक ही चौड़ी की जाएगी। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कमांडर राजकिशोर ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव, बीआरओ के डीजी आदि वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में हाईवे के चौड़ीकरण को एक मीटर घटाने का निर्णय लिया गया है।

    इसके बाद पांच चरणों में प्रस्तावित चरण एक में भैरोंघाटी से झाला, चार हीना से तेखला बाईपास निर्माण व पांच तेखला से चुंगीबड़ेथी टनल के पास तक चौड़ीकरण की समीक्षा की जा रही है। बताया कि उक्त चरणों में अब एलाइमेंट सहित डीपीआर में भी परिवर्तन संभव है। बताया कि कटिंग कम हो, जिससे कि नए भूस्खलन जोन का निर्माण न हो। इसके लिए नदी की तरफ से दीवार लगाकर भी सड़क का निर्माण किया जाएगा।