Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों के लिए खुशखबरी! सैलानियों के लिए खुलेगा देश का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत नंदा देवी

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 05:53 PM (IST)

    उत्तराखंड सरकार नंदा देवी पर्वत को 42 साल बाद फिर से पर्वतारोहण और ईको टूरिज्म के लिए खोलने पर विचार कर रही है। इसके लिए ईको टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन को पिछले 10 वर्षों की स्थिति के आधार पर अध्ययन करने के निर्देश दिए गए हैं। 1983 में धार्मिक कारणों से इस पर्वत पर पर्वतारोहण प्रतिबंधित कर दिया गया था।

    Hero Image
    पर्यटकों के लिए 42 साल बाद फिर खुलेगा नंदा देवी पर्वत (File Photo)

    केदार दत्त, देहरादून। साहसिक पर्यटन के शौकीनों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है। चमोली जिले में स्थित देश की दूसरे सबसे ऊंचे नंदा देवी पर्वत को 42 साल बाद फिर से पर्वतारोहण व ईको टूरिज्म गतिविधियों के दृष्टिगत खोलने के लिए कसरत शुरू की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सिलसिले में वन विभाग के अंतर्गत संचालित ईको टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन को पिछले 10 साल की स्थिति के आधार पर अध्ययन के निर्देश दिए गए हैं। फिर इस पर्वत को पर्वतारोहण व ईको टूरिज्म के लिए खोलने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

    समुद्रतल से 7817 मीटर की ऊंचाई वाले नंदा देवी पर्वत में वर्ष 1983 में पर्वतारोहण व साहसिक पर्यटन संबंधी गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई थीं। इसके पीछे इस पर्वत के धार्मिक महत्व और यहां के नाजुक पारिस्थितिकीय तंत्र का हवाला दिया गया। यह पर्वत श्रीनंदा राजजात से भी ताल्लुक रखता है।

    गौरीगंगा और ऋषिगंगा घाटियों के मध्य स्थित इस पर्वत पर पूर्व में पर्वतारोहण के कुछेक अभियान ही हुए। कारण यह कि इसका भूगोल बेहद जटिल है।

    अब जबकि सरकार राज्य में ईको टूरिज्म गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है तो इसी कड़ी में उसका ध्यान नंदा देवी पर्वत की तरफ भी गया है।

    हाल में ईको टूरिज्म डेवपलमेंट कारपोरेशन की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने इस पर्वत पर पर्वतारोहण व ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशने के दृष्टिगत अध्ययन करने के निर्देश दिए थे। इस दिशा में अब कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

    शासन ने इको टूरिज्म डेवपलमेंट कारपोरेशन को निर्देश दिए हैं कि नंदा देवी पर्वत के संबंध में पिछले 10 वर्षों की स्थिति के आधार पर अध्ययन कर रिपोर्ट सौंपना सुनिश्चित करे। इसमें यह भी देखा जाएगा कि नंदा देवी पर्वत पर कितनी ऊंचाई तक पर्वतारोहण व ट्रेकिंग की संभावना है और कितनी ऊंचाई तक अन्य ईको टूरिज्म गतिविधियां की जा सकती हैं।

    उधर, सचिव वन सी रविशंकर ने बताया कि कारपोरेशन से अध्ययन रिपोर्ट मिलने के बाद इसका परीक्षण किया जाएगा और फिर नंदा देवी पर्वत को पर्वतारोहण या ईको टूरिज्म गतिविधियों के संचालन के लिए खुलवाने को कसरत की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: हिमालय के बीच बसे इस नेशनल पार्क में 33 से ज्‍यादा स्नो लैपर्ड, ट्रेप कैमरे की तस्‍वीर देख आप भी कहेंगे 'So Cute'