सिख समुदाय पर टिप्पणी के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक ने गुरुद्वारे में मांगी माफी, सेवा कर किया प्रायश्चित
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने सिख समुदाय पर टिप्पणी के लिए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में माफी मांगी। उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब से क्षमा याचना की औ ...और पढ़ें

हिमाचल प्रदेश के गुरुद्वारा पांवटा साहिब में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पहुंचे।
जागरण संवाददाता, विकासनगर: कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत हिमाचल प्रदेश के गुरुद्वारा पांवटा साहिब पहुंचे और सिख परंपरा के प्रति श्रद्धा जताते हुए अपनी गलती के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब से माफी मांगी।
साथ ही पश्चाताप स्वरूप लंगर रसोई और जोड़ा घर (संगत की सेवा) सेवा की। उन्होंने गुरु साहिब की हाजिरी में अरदास कर सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगी।
तीन दिन पहले देहरादून में अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने संबोधन के दौरान सिख अधिवक्ता पर अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी।
हालांकि, तुरंत बाद उन्हें अपनी भूल का एहसास हो गया और उन्होंने अधिवक्ता से क्षमा भी मांग ली थी। कार्यक्रम में मौजूद कुछ अन्य अधिवक्ताओं ने इस पर नाराजगी जताई तो हरक सिंह रावत स्वयं बार एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे और अधिवक्ताओं के बीच अपनी भावनाएं साझा की।
कहा कि उनके मन में सिख समाज के लिए अत्यंत सम्मान है। सिख समाज ने हमेशा उत्तराखंड और देश के लिए कठिन से कठिन समय में आगे बढ़कर सेवा की है और अपनी कर्तव्यनिष्ठा से दुनिया का दिल जीता है।
उनकी मंशा कभी भी किसी समाज, विशेषकर सिख समाज के प्रति अमर्यादित शब्द कहने की नहीं रही। यह भी कहा कि उनके शब्दों से किसी व्यक्ति, अधिवक्ता या समाज का कोई साथी आहत हुआ है, तो वे हृदय से क्षमा मांगते हैं।
उस वक्त तो मामला शांत हो गया, लेकिन हरक सिंह के बयान को लेकर सिख समाज ने कड़ी आपत्ति जताई। देहरादून से लेकर पंजाब तक इसकी गूंज सुनाई दी।
पंजाब में आप नेताओं ने कांग्रेस नेतृत्व से हरक सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। यह देख हरक सिंह ने रविवार को पांवटा साहिब गुरुद्वारे का रुख किया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'हरक की कुंडली में नाड़ी षडाष्टक दोष, किसी पार्टी में टिकना असंभव'
यह भी पढ़ें- सिख समुदाय को लेकर कांग्रेस नेता हरक सिंह ने कर दी टिप्पणी, मामला बढ़ा तो बाद में मांगी माफी
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: कांग्रेस नेता के बयान से सिख समाज में उबाल, फूंका हरक सिंह का पुतला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।