Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्यूणी में खाई में गिरा पिकअप वाहन, हेल्पर की मौत, चालक घायल

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 05:43 PM (IST)

    देहरादून के त्यूणी में एक दुखद घटना में, एक पिकअप वाहन खाई में गिरने से हेल्पर की मृत्यु हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन त्यूणी से विकासनगर की ओर जा रहा था जब यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सूत्र, जागरण त्यूणी (देहरादून): सीमांत तहसील से जुड़े बृनाड-बास्तील के पास बगीचे में गोबर छोड़कर वापस त्यूणी लौट रहा लोडर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। जिससे वाहन सवार हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को चोटें आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल चालक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। हादसे की वजह मोड़ नहीं कटने से वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होना बताया जा रहा है। पुलिस टीम ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।

    शुक्रवार शाम को पिकअप चालक स्थानीय एक किसान के बगीचे में गोबर खाद डालने को लेकर गया था। बगीचे में गोबर छोड़कर वापस लौटते समय त्यूणी-कथियान मार्ग पर बृनाड गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में पलट गया।

    जिससे वाहन सवार हेल्पर अरविंद (23) पुत्र वीरेन्द्र निवासी छाछुवा-भंद्रोली, तहसील त्यूणी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सोनू सैनी, निवासी बाड़वाला विकासनगर को हल्की चोटें आई हैं।

    इस दौरान तुरंत मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर हादसे में घायल चालक को उपचार के लिए निजी वाहन से सरकारी अस्पताल त्यूणी लाया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा नरेंद्र राणा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। घटना की सूचना से अस्पताल पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव स्वजन को सौंप दिया।

    बताया जा रहा है कि पहाड़ी मार्ग पर लौटते समय बृनाड़ के पास सड़क का मोड़ नहीं कटने से चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे लोडर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    यह भी पढ़ें- मसूरी देहरादून रोड पर हादसा, खाई में गिरी मोटर साइकिल; एक की मौत

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के चंपावत में भीषण हादसा, द‍िल्‍ली जा रही टैक्‍सी खाई में ग‍िरने से मह‍िला समेत दो लोगों की मौत