Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IndiGo की 13 में से सात फ्लाइट रही रद, देहरादून हवाई अड्डे पर यात्री हुए परेशान

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 10:54 PM (IST)

    देहरादून हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें लगातार रद होने से यात्री परेशान हैं। रविवार को 13 में से 7 उड़ानें रद कर दी गईं, जिनमें दिल्ली, हैदर ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, जागरण, डोईवाला (देहरादून) : देहरादून हवाई अड्डे पर सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो की हवाई सेवाएं लगातार प्रभावित होती जा रही है।

    एक बार फिर उड़ानें रद

    शनिवार को कुछ सुधार के बाद रविवार को एक बार फिर एयरलाइंस की देहरादून आने वाली कई उड़ानें रद रही। जिसके चलते हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

    फ्लाइट की जानकारी दी 

    हालांकि, एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को मैसेज व एयरपोर्ट पर लगी स्क्रीन के माध्यम से फ्लाइट रद होने व विलंब होने की जानकारी दी जा रही है। परंतु हवाई यात्रा करने वाले यात्री इन दिनों खासे परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात उड़ान रही रद 

    रविवार को देहरादून आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की कुल 13 उड़ानों में से 7 उड़ान रद रही, जिनमें से दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों की उड़ाने इंडिगो ने रद कर दी।

    ये उड़ानें रहीं रद

    एयरपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली से आने वाली उड़ान व सुबह 11:10 पर हैदराबाद से आने वाली उड़ान रद रही।

    दोपहर 12:10 पर कोलकाता व शाम 4.55 पर लखनऊ व शाम 5:05 पर पुणे से आने वाली उड़ान भी रद कर दी गई। जबकि शाम 5:20 पर आने वाली बेंगलुरु व शाम 7.10 पर आने वाली दिल्ली की उड़ान भी इंडिगो एयरलाइंस ने रद कर दी।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में इंडिगो के पांच विमान रद, एयरपोर्ट पर हुई नौ विमानों की आवाजाही

    यह भी पढ़ें- 'मेरी तो शादी थी...', इंडिगो की फ्लाइट में की थी टिकट बुक, अपनी ही शादी में नहीं पहुंच पाया व्यक्ति