उत्तराखंड आपदा पर जुबिन नौटियाल ने जताया दुख, सरकार से की मदद की अपील
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने उत्तराखंड में आई आपदा पर दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि जिन पहाड़ों और नदियों ने हमें पाला वे आज पीड़ा में हैं। उन्होंने सरकार से लोगों के साथ खड़े होने कार्रवाई करने और पीड़ितों की मदद करने की अपील की। जुबिन ने उत्तराखंड के लोगों से एकजुट होकर इस दुख से उबरने का आह्वान किया।

जासं, देहरादून। बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने उत्तराखंड में आई आपदा पर अपनी दुःख और संवेदना प्रकट की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा कि जिन पहाड़ों ने हमें पाला-पोसा, जिन नदियों ने हमें आशीर्वाद दिया, आज वे पीड़ा में हैं। मेरी संवेदनाएं हर उस परिवार के साथ हैं जो दुःख और क्षति से जूझ रहा है। इस दुख की घड़ी में उत्तराखंड को प्रार्थनाओं से कहीं ज़्यादा की ज़रूरत है हमारे प्यार, एकता और शक्ति की।
उन्होंने उत्तराखंड आपदा पर सरकार से अपील की है कि वे इस मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ मजबूती से खड़े हों, तेज़ कार्रवाई करें, सुरक्षा सुनिश्चित करें और पीड़ितों की हर संभव मदद करें। साथ ही साथ उन्होंने उत्तराखंड के जनमानस से कहा है कि उत्तराखंड हमेशा से शक्ति और आस्था की भूमि रहा है। हम सब मिलकर इस दुख से उबरेंगे और फिर से उठ खड़े होंगे। आपदा की इस घड़ी में जनता के साथ हर तरीके से खड़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।