Uravasi Rautela: रॉयल लाइफ जीती हैं उर्वशी रौतेला, उत्तराखंड से है खास नाता; नेटवर्थ सुनकर चौंक जाएंगे
Urvashi Rautela Biography उर्वशी रौतेला वो नाम है जो भले ही फिल्मों में कम देखने को मिलें लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हमेशा रहती है। दुबई में बड़े बड़े कार्यक्रमों में दिखने वाली उर्वशी की जड़े उत्तराखंड की हैं। हरिद्वार में जन्मी उर्वशी ने अपनी स्कूली पढ़ाई यहां पूरी की और फिर अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने दिल्ली का रुख कर लिया था।

देहरादून, जागरण डिजिटल डेस्क। बॉलीवुड में जब भी बोल्ड और ग्लैमसर एक्ट्रेस की बात की जाएगी तो सबकी जुबान पर सबसे पहले बस एक ही नाम आता है और वो है उर्वशी रौतेला। बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के चाहने वालों की लंबी कतार है। इस एक्ट्रेस ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन आए दिन इनकी चर्चा होती है। इन दिनों उर्वशी की चर्चा नए म्यूजिक वीडियो को लेकर है, जिसमें वो बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव के साथ नजर आने वाली हैं।
कभी अपनी हॉटनेस तो कभी क्रिकेटर के लिए अपने किए प्यार के इजहार के चलते उर्वशी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब एक बार फिर से एल्विश और उर्वशी रौतेला की म्यूजिक शूट करते हुए वीडियो वायरल हो रही है। खैर उर्वशी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने गानों के लिए चर्चा में रहती हैं और जल्द ही अब उनके चाहने वालों के लिए नया गाना आने वाला है। वैसे उर्वशी की बोल्डनेस के कायलों को शायद ही पता हो कि उर्वशी रौतेला का उत्तराखंड से खास नाता है।
View this post on Instagram
उत्तराखंड से है खास ताल्लुक
वैसे आप में से कम लोगों को ही पता होगा कि फिल्मों से दूर रहकर रॉयल लाइफ जीने वाली उर्वशी पहाड़ी ब्यूटी है। उर्वशी का उत्तराखंड से खास नाता है और हरिद्वार तो उनके दिल में बसता है। उर्वशी रौतेला उत्तराखंड के हरिद्वार में ही पैदा हुई थी। 25 फरवरी 1994 को हरिद्वार में जन्मी उर्वशी संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती है। उर्वशी के पिता मनवर रौतेला एक बिजनेसमैन हैं और मां मीरा रौतेला भी एक बिजनेसवीमेन हैं। अपनी स्कूल की पढ़ाई उत्तराखंड में पूरी करते ही वह अपने सपनों को पंख देने के लिए दिल्ली चली गईं।
बचपन से ही ग्लैमरस थीं उर्वशी
बचपन से ही उर्वशी को एक्टिंग, डांसिंग और मॉडलिंग में दिलचस्पी रही है। उनकी स्कूली पढ़ाई उत्तराखंड के कोटद्वार के डीएवी स्कूल से हुई और स्कूल में ही उन्होंने ग्लैमर की ओर कदम रखा। उन्होंने कई ब्यूटी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और विजेता का ताज भी पहना। उर्वशी सबसे अधिक ब्यूटी टाइटल जीतने वाली अदाकारा हैं।
- साल 2009 में मात्र 15 साल की उम्र में उन्होंने 'मिस टीन इंडिया' पेजेंट का खिताब जीता।
- 17 साल की उम्र में 'मिस एशियन सुपर मॉडल इंडिया', 'इंडियन प्रिंसेस' और 'मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर इंटरनेशनल 2011' का खिताब जीता था।
- 2012 में जीता 'आई एम शी-मिस यूनिवर्स इंडिया' का खिताब
- 2015 में 'मिस दिवा 2015'और मिस ब्यूटीफुल स्माइल का अवॉर्ड जीता
- इसी साल उन्हें 'मिस यूनिवर्स 2015' में भी हिस्सा लिया था
बॉलीवुड में डेब्यू कर लोगों को बनाया दीवाना
उर्वशी रौतेला की चर्चा पूरे देश में तब हुई जब उन्होंने साल 2013 में फिल्मों में डेब्यू किया। उर्वशी के बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2013 में फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से हुई थी। इस फिल्म में उर्वशी की तारीफ हुई और बॉलीवुड को एक नई एक्ट्रेस मिल गई। इसके बाद उर्वशी ने कई फिल्मों में काम किया। न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में भी हाथ आजमाया। इसके साथ ही उन्होंने म्यूजिक वीडियो से एक अलग पहचान बनाई।
View this post on Instagram
उर्वशी की कुछ फेमस फिल्में
- 2013-सिंग साहब दी ग्रेट
- 2015- हेट स्टोरी-3
- 2016- ग्रेट ग्रैंड मस्ती
- 2016- सनम रे
- 2018- हेट स्टोरी- 4
- 2019- पागलपंती
- 2020- वर्जिन भानुप्रिया
View this post on Instagram
क्रिकेट और क्रिकेटर से है खास प्रेम
उर्वशी रौतेला अक्सर चर्चा में रहती है। कभी अपने क्रश को लेकर, तो कभी अपने क्रश को स्टॉक करने को लेकर। ये क्रश कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम का एक खास खिलाड़ी है। उर्वशी रौतेला अक्सर क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर कई सारे पोस्ट करती रहती है। ऋषभ पंत के साथ इनके रिश्ते को लेकर काफी समय तक चर्चा रही। ऋषभ के एक्सीडेंट के वक्त उर्वशी के अस्पताल भी पहुंचने की खबरें थी। खैर कईयों ने उनको स्टॉकर भी बता दिया था।
View this post on Instagram
ये है उर्वशी की नेटवर्थ
उर्वशी रौतेला अपने ग्लैमर और स्टाइल के बल पर देश ही नहीं दुनिया भर में मशहूर हैं। आईपीएल ट्रॉफी रिवील करने से लेकर अपने फैशन शो की जज बनने तक उर्वशी हमेशा चर्चा में रहती हैं। भले ही वह फिल्मों से दूर हों, लेकिन उनकी नेटवर्थ सुनकर अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस भी शॉक हो जाती है।
View this post on Instagram
उर्वशी की कमाई लाखों ही नहीं करोड़ों में है और वे एक बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। उर्वशी रौतेला की नेट वर्थ 236 करोड़ रुपये के आप-पास बताई जाती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह महीने का 45 लाख रुपए से अधिक कमाती हैं। इस बोल्ड उर्वशी की कमाई भी काफी बोल्ड है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।