Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वी​केंड पर बनाया है मसूरी का प्लान! तो कैंसिल कर दें, कई जगह हाईवे बंद

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:02 PM (IST)

    मसूरी और चकराता रूट पर मलबा आने के कारण मार्ग बाधित हो गया है जिससे कई यात्री वाहन फंस गए हैं। मसूरी-चकराता हाईवे 707ए डिमटा बैड के पास पूरी तरह से धंस गया है जिससे यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। दिल्ली यमुनोत्री हाईवे 507 और कैम्पटी-मसूरी बैंड के बीच हाईवे 707ए भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। यातायात कब शुरू होगा इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

    Hero Image
    कई यात्री वाहन रास्ते में फंस गए हैं। Jagran

    जासं, मसूरी। वीकेंड पर मसूरी की तरफ जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए। मसूरी और चकराता रूट कई जगहों पर मलबा आने से बंद हो गया है। जिस कारण कई यात्री वाहन रास्ते में फंस गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी में शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह सात बजे तक जारी रही। रातभर तेज बारिश व आकाशीय बिजली की गर्जना के चलते लोगों में भय का माहौल रहा और उन्होंने जागकर रात काटी। इस दौरान मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई स्थानों पर मलबा और बोल्डर आए, जिन्हें बुलडोजर की मदद से हटाया गया।

    हालांकि, मसूरी-चकराता एनएच 707ए पर सियागांव के पास सड़क बहने से यातायात ठप हो गया। इस दौरान एक स्कूटी भी बह गई। कैंपटी फाल से आगे सैंजी गांव के पास भी सड़क पर मलबा जमा हो गया। मसूरी बैंड और डिम्टा बैंड के समीप सड़क का 30 फीट का हिस्सा दरक गया, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इस स्थान पर सड़क ठीक होने में एक सप्ताह का समय लग सकता है।

    यमुना में समाई आधी सड़क

    दिल्ली यमुनोत्री एनएच 507 पर नैनबाग से तीन किमी पहले सुमन क्यारी के पास आधी सड़क यमुना में समा गई। मलबा हटाने के बाद भी सिलासू पुल के समीप सड़क बाधित है। जौनपुर से जुड़ा मार्ग क्षतिग्रस्त, सब्जी व दूध की आपूर्ति ठप जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ को एनएच 507 से जोड़ने वाले अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

    इस क्षेत्र से मसूरी में सब्जी व दूध की काफी मात्रा में आपूर्ति होती है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ये आपूर्ति ठप हो गई है। एनएच 707ए के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने बताया कि डिम्टा बैंड के पास सड़क को ठीक करने में एक सप्ताह लग सकता है।