Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समग्र शिक्षा अभियान के तहत 81 समन्वयक की मेरिट सूची जारी, शैक्षिक गुणांक के आधार पर किया गया चयन

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 08:03 PM (IST)

    समग्र शिक्षा अभियान के रिक्त पदों भरने की प्रक्रिया पिछले तीन महीने से चल रही थी। शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने तत्कालीन शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम और समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी को इस संबंध में बीते चार अप्रैल को निर्देश जारी किए थे।

    Hero Image
    समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समन्वयक के रिक्त 81 पद पर नियुक्तियां कर दी गई हैं।

    जागरण संवाददाता, देहरादून : समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समन्वयक के रिक्त 81 पद पर नियुक्तियां कर दी गई हैं। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बुधवार को राज्य परियोजना कार्यालय देहरादून व जिला परियोजना कार्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की मेरिट लिस्ट जारी की। राज्य व जिला समन्वयक का चयन शैक्षिक गुणांक के आधार पर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के रिक्त पदों भरने की प्रक्रिया पिछले तीन महीने से चल रही थी। शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने तत्कालीन शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम और समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी को इस संबंध में बीते चार अप्रैल को निर्देश जारी किए थे। निर्देश में समग्र शिक्षा में समन्वयकों की नियुक्तियां राज्य व जिला स्तर पर होंगी। इन पदों की शासन स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद शिक्षा निदेशालय ने आनलाइन आवेदन मांगे थे। समन्वयक के कुल 81 पद में राज्य एवं जिला स्तर के 80 एवं एक पद राज्य समन्वयक (विधि) का शामिल है।

    इस प्रकार भरे गए पद

    रिक्त पदों में समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना कार्यालय देहरादून में दस, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार व टिहरी में सात-सात, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा में छह-छह, देहरादून में पांच, पिथौरागढ़ में चार, चंपावत, बागेश्वर व रुद्रप्रयाग जनपदों में तीन-तीन नियुक्तियां की गई हैं। समन्वयकों का चयन शैक्षिक गुणांक के आधार पर मेरिट के अनुसार किया गया। इसके लिए अंकों का निर्धारण किया गया था। इन पदों के लिए 250 शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवेदन किया था। अब मेरिट के बाद समन्वयकों को अपने-अपने जनपदों में ज्वाइन करना होगा।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड: इस बार भी लड़खड़ा न जाएं हजारों करोड़ की उम्मीदें, बजट आकार व खर्च में दूरी 20 हजार से बढ़कर हुई 24 हजार करोड़

    दूसरे चरण में बीआरसी-सीआरसी होंगे नियुक्त

    दूसरे चरण में ब्लाक रिसोर्स पर्सन (बीआरसी) व संकुल रिसोर्स पर्सन (सीआरसी) के 955 पद को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। बीआरसी के 285 और सीआरसी के 670 पदों को भरने की प्रक्रिया शासन स्तर पर गतिमान है। इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद यह पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जुलाई अंतिम सप्ताह तक आवेदन मांगे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में जून का पहला सप्ताह 29 साल में रहा सबसे गर्म, लू के थपेड़े कर रहे बेहाल