Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीएल का चौथा मुकाबला, नैनीताल टाइगर्स ने ऋषिकेश फाल्कन्स को छह विकेट से हराया

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 02:39 PM (IST)

    नैनीताल टाइगर्स और ऋषिकेश फाल्कन्स के बीच यूपीएल का चौथा मुकाबला हुआ। नैनीताल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऋषिकेश फाल्कन्स 20 ओवर में 99 रन पर सिमट गई जिसमें कप्तान सुचित जे ने 29 रन का योगदान दिया। जवाब में नैनीताल टाइगर्स ने 15.3 ओवर में केवल चार विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें भूपेन लाल ने 28 रन बनाए।

    Hero Image
    नैनीताल ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण किया। Jagran Photo

    जासं, देहरादून। उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) में पुरुषों के चौथे मैच में नैनीताल टाइगर्स ने ऋषिकेश फाल्कंस को छह विकेट से शिकस्त देकर अपनी जीत का आगाज किया। आलराउंडर ध्रुव प्रताप सिंह ने दो ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके। साथ ही 14 रन का योगदान दिया और वह प्लेयर आफ द मैच चुने गये। पांचवें मुकाबले में हरिद्वार स्टार्म ने देहरादून वारियर्स को 72 रनों से पीछे छोड़ते हुए अपनी जीत बरकरार रखी। कप्तान कुनाल चंदेला का बल्ला एक बार फिर गरजा और वह अर्द्धशतक बनाकर प्लेयर आफ द मैच बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे यूपीएल सीजन-2 में रविवार को पुरुषों का चौथा मैच नैनीताल और ऋषिकेश के बीच हुआ। नैनीताल ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। ऋषिकेश से अभ्युदय और आश्मां गुलाटी ओपनिंग के लिए उतरे। अभ्युदय दूसरे ओवर में आरव महाजन के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गये। उनके बाद आए पूर्वांश ध्रुव ने आश्मां के साथ मिलकर खेलने का प्रयास किया, लेकिन आश्मां सात रन और पूर्वांश दो रन पर कैच थमा बैठे।

    आइकन खिलाड़ी सुचिथ जे. ने पारी को संभालने का प्रयास करते हुए 29 रन जोड़े और ध्रुव प्रताप सिंह की गेंद पर सत्यम बालियान को कैच थमा दिया। कप्तान अखिल सिंह रावत एक ही रन पर ढेर हो गये। अंत में अग्रिम तिवारी एक छक्के के साथ 15 रन पर नाबाद रहे। ऋषिकेश ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 98 रन बनाए। अनमोल शाह और दीक्षांशु नेगी ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में उतरी नैनीताल टाइगर्स ने आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

    नैनीताल से आरव महाजन और ध्रुव प्रताप सिंह ओपनिंग के लिए उतरे। आरव 19 रन में कैच आउट हो गये और ध्रुव 14 रन बनाकर जगमोहन नगरकोटी को कैच थमा बैठे। कप्तान भूपेन ललवानी ने तीन चौके जड़कर 28 रन बनाए और नाबाद रहे। राहुल राज ने 11 और शाश्वत डंगवाल ने 12 रन बनाए। दीक्षांशु नेगी 12 रन पर नाबाद रहे। नैनीताल ने 15.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरा मैच देहरादून और हरिद्वार के बीच हुआ। देहरादून ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

    हरिद्वार से धुआंधार बल्लेबाज व कप्तान कुनाल चंदेला और दक्ष अवाना ओपनिंग के लिए उतरे। दक्ष दूसरे ओवर में पांच रन पर एलबीडब्ल्यू हो गये। कुनाल ने शुरू से शानदार पारी खेलते हुए दो छक्के व 12 चौके के साथ 87 रन बनाए और 16वें ओवर में मयंक मिश्रा की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।

    कुनाल के साथ दूसरे छोर पर प्रियांशू खंडूरी ने एक छक्के व पांच चौके के साथ 45 रन बनाए और युवराज चौधरी की गेंद पर बोल्ड हुए। उनके बाद आए नीरज सिंह ने दो छक्के व दो चौके के साथ 32 रनों का योगदान दिया। हरिद्वार ने निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 190 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने देहरादून से कप्तान युवराज चौधरी व संस्कार रावत उतरे। युवराज दो छक्के के साथ 16 रन पर नीरज सिंह राठौर को कैच थमा बैठे। संस्कार चौथे रन पर कैच आउट हो गये।

    आंजनेय सूर्यवंशी ने पारी में जान फूंकते हुए दो छक्के व दाे चौके के साथ 33 रन बनाए लेकिन रन आउट होकर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ गया। सागर रावत ने तीन छक्के व एक चौके के साथ 29 जोड़े और सिद्धार्थ गुप्ता की गेंद पर बोल्ड हो गये। अन्य खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सके और देहरादून निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रन में सिमट गई। अभय क्षेत्री ने तीन विकेट उड़ाए।