Nepal: काठमांडू में रह रहे भतीजे की चिंता में चाचा परेशान, नहीं हो रहा संपर्क
नेपाल में हिंसा के बाद देहरादून निवासी मोहब्बत थापा अपने भतीजे और उसके परिवार के लिए चिंतित हैं जो काठमांडू में रहते हैं। नेपाल में इंटरनेट और फोन सेवाएँ बाधित होने से संपर्क टूट गया है। थापा ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की है पर बात नहीं हो पाई। वह उनके कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद वहां रह रहे लोगों के भारतीय रिश्तेदारों ने चिताएं शुरू कर दी हैं। नेपाल में इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवा ठप होने से भारत के लोग नेपाल में रह रहे अपने रिश्तेदारों से संपर्क नहीं कर पा रहे।
टेलीविजन और समाचार पोर्टलों पर वहां की भयावह स्थिति देखकर सभी को अपने-अपने रिश्तेदारों की चिंता सताने लगाने लगी है। इसी तरह, देहरादून के रांझावाला निवासी पूर्व सैनिक मोहब्ब्त थापा ने अपने भतीजे को लेकर चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई करीब 20 साल पहले नेपाल के काठमांडू में जाकर बस गये थे। भाई का कुछ साल पहले निधन हो गया। लेकिन भतीजा कौशल थापा काठमांडू में अपने परिवार के साथ रहकर किसानी करता है।
कौशल की पत्नी और दो बेटे हैं। उन्होंने बताया कि करीब तीन साल पहले कौशल एक कार्यक्रम में शामिल होने देहरादून आया था। लेकिन, तब से आज तक वह नहीं आया। उन्होंने बताया कि हर चार-पांच दिन में फोन पर उससे बात होती थी। लेकिन, नेपाल में हुई हिंसा से इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवा ठप हो गई है, जिससे पिछले चार दिन से उससे कोई बात नहीं हो सकी है। वह कई बार फोन करने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। उन्होंने भतीजे और उसके परिवार की सलामती की दुआ की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।