Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई जिला पंचायत 'सरकार' को DM सविन बंसल ने दिलाई शपथ, अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने विकास का लिया संकल्प; आज बैठक

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 08:25 AM (IST)

    देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर और उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में 24 जिला पंचायत सदस्यों ने भी शपथ ली। अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने जिले के विकास के लिए संकल्प व्यक्त किया। कुछ सदस्य शपथ ग्रहण में अनुपस्थित रहे।

    Hero Image
    नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर शपथ दिलाते डीएम। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून : देहरादून जिले को मिली नई सरकार नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह समेत 24 जिला पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जबकि छह जिला पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाए। आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित होने वाली बोर्ड बैठक की कार्यवाही से पहले सदस्य पद की शपथ ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने सुखविंदर कौर एवं अभिषेक सिंह को दिलाई शपथ

    शुक्रवार को गढ़ी कैंट नींबूवाला स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में जिलाधिकारी सविन बंसल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुखविंदर कौर एवं उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।

    अध्यक्ष ने कहा जिले में किसान, जरूरतमंदों के विकास से जुड़ी योजनाओं को गति मिल सके। इसको लेकर संकल्पबद्ध हैं। इसके साथ ही कुछ नया करने का प्रयास किया जाएगा। जिले में विकास की गंगा बहाने के लिए शीर्ष नेताओं का मार्ग दर्शन लिया जाएगा। कहा आमजन के बीच जाकर उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का प्रयास किया जाएगा।

    छह जिला पंचायत सदस्य नहीं पहुंचे शपथ ग्रहण समारोह में

    उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा आमजन के विकास कार्यों पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से समय-समय पर सहयोग की अपेक्षा रहेगी। नई सरकार के मार्ग दर्शन के लिए शीर्ष नेतृत्व का साथ होना जरूरी है। कहा आमजन के विकास में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोत सिंह गुनसोला, चकराता विधायक प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री नव प्रभात, सूर्यकांत धस्माना, आदि मौजूद रहे।

    मधु चौहान नहीं पहुंची शपथ लेने

    कचटा जिला पंचायत सीट से नव निर्वाचित सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंची। इसके साथ अस्थल सीट से जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान, मलेथा सीट से रघुवीर, व्यास नहरी सीट से सचिन चौहान, डाकपत्थर सीट से सुरेंद्र चौहान, शाहपुर कल्याणपुर सीट से मो. मुस्तकीन भी शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने नहीं पहुंचे।

    comedy show banner
    comedy show banner