Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजत जयंती के उपलक्ष्य पर पैराग्लाइडिंग के एयरो शो, दून के गौरव पंवार ने दिखाया शानदार हवाई करतब, जीता खिताब

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 08:19 PM (IST)

    देहरादून में रजत जयंती के अवसर पर पैराग्लाइडिंग एयरो-शो का आयोजन किया गया, जिसमें देहरादून के गौरव पंवार विजेता बने। टिहरी के जितेंद्र सिंह दूसरे और भीमताल के भरत तीसरे स्थान पर रहे। पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हॉट एयर बैलून राइड भी शामिल थी, जिसमें छात्रों ने खूब आनंद लिया। विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए।

    Hero Image

    रजत जयंती के उपलक्ष्य पर पर्यटन विभाग द्वारा थानो में आयोजित हाट एयर बैलून राइड और पैराग्लाइडिंग के एयरो-शो में करतब दिखाता पैराग्लाइडर । विभाग

    जागरण संवाददाता, देहरादून: पैराग्लाइडिंग के एयरो-शो में देहरादून के गौरव पंवार ने शानदार हवाई करतब दिखाकर विजेता का खिताब हासिल किया। टिहरी के जितेंद्र सिंह दूसरे और भीमताल (नैनीताल) के भरत तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में राज्य आठ जिलों से 22 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) के उपलक्ष्य पर पर्यटन विभाग द्वारा शुक्रवार को थानो में हाट एयर बैलून राइड और पैराग्लाइडिंग के एयरो-शो का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया।

    Paragliding

    इस दौरान बीएसएफ इंस्टीट्यूट आफ एडवेंचर एंड ट्रेनिंग के अनुभवी पैराग्लाइडर्स ने थानो न्याय पंचायत के सिंधवाल गांव से टेकआफ कर आसमान में करतब दिखाई। इसके साथ एयरो-शो व एक्यूरेसी स्ट्रेंथ का प्रदर्शन कर थानो न्याय पंचायत के चकतलाई गांव में लैंड किया।

    Paragliding in Doon

    वहीं, राजकीय इंटर कालेज थानो के प्रागंण में हाट एयर बैलून राइड का आयोजन हुआ, जिसमें कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर हाट एयर बैलून का आनंद लिया। जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडेय ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के प्रथम विजेता को पांच हजार, द्वितीय को तीन हजार और तृतीय विजेता को दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार वितरित किया गया है।

    Hotair balloon

    यह भी पढ़ें- कब है नैनीताल में हिमालयन फूड फेस्टिवल? ले सकेंगे पहाड़ी स्‍वाद के चटकारे

    यह भी पढ़ें- नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का माध्यम है युवा महोत्सव: मुख्यमंत्री