Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में पीएम पोषण योजना से 'पोषण' गायब, जांच सामने आई चौंकाने वाली सच्‍चाई

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:17 PM (IST)

    देहरादून से खबर है कि पीएम पोषण योजना में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में पोषण की कमी पाई गई है। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कई स्कूलों में प्रोटीन और ऊर्जा की मात्रा मानक से कम है। मानवाधिकार आयोग में शिकायत के बाद जांच में यह खुलासा हुआ। संबंधित स्कूलों को चेतावनी जारी कर गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    मानवाधिकार आयोग को भेजी शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट में सामने आई स्कूली बच्चों के भोजन में पोषण की हकीकत।

    सुमन सेमवाल, देहरादून। नौनिहालों को स्कूल में पोषण से भरपूर भोजन देने के लिए शुरू की गई पीएम पोषण योजना से पोषण गायब हो रहा है। स्कूली बच्चों (कक्षा 01 से 08 तक) को जो भोजन परोसा जा रहा है, उसमें प्रोटीन और ऊर्जा (एनर्जी) की मात्रा मानक से कम पाई गई है। इस बात की जानकारी स्वयं शिक्षा विभाग ने मानवाधिकार में सौंपी गई रिपोर्ट में दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानवाधिकार कार्यकर्ता भूपेंद्र कुमार ने विद्यालयों में दिए जाने रहे भोजन में पोषण की कमी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर सुनवाई करते हुए मानवाधिकार आयोग के सदस्य आरएस मीणा ने अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।

    आयोग के निर्देशों के क्रम में शिक्षा विभाग ने एनएबीएल प्रमाणित प्रयोगशाला से देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर और अल्मोड़ा के तमाम स्कूलों भोजन की जांच कराई।

    50 से अधिक ऐसे स्कूल पाए गए, जहां भोजन में तय मानक के अनुरूप प्रोटीन और ऊर्जा नहीं पाई गई। शिक्षा ने रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया कि कम पोषण से बच्चों में पोषण स्तर में सुधार की मंशा की पूर्ति नहीं हो पा रही है। लिहाजा, संबंधित विद्यालयों को चेतावनी जारी कर गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

    प्रोटीन और ऊर्जा का यह मानक पूरा करना आवश्यक

    बच्चों में उपयुक्त पोषण के लिए तय किया गया है कि स्कूलों में दो जाने वाली दाल और सब्जियों में प्राथमिक स्तर तक के बच्चों को 12 ग्राम प्रोटीन और 450 ग्राम ऊर्जा दिया जाना आवश्यक है। इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए 20 ग्राम प्रोटीन और 700 ग्राम ऊर्जा का मानक तय है।

    22 विद्यालयों के भोजन में प्रोटीन और 06 में ऊर्जा गायब

    शिक्षा विभाग की जांच में 22 विद्यालय ऐसे मिले, जिनके भोजन में प्रोटीन था ही नहीं। वहीं, 06 विद्यालयों में बच्चों की थाली से ऊर्जा के तत्व गायब थे।

    जिलावार पोषण की यह स्थिति

    अल्मोड़ा

    दो प्राथमिक विद्यालयों में प्रोटीन 11.29 ग्राम पाया गया और ऊर्जा का स्रोत गायब था। 03 प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रोटीन 15.77 से 19.21 ग्राम के बीच, जबकि ऊर्जा 677 ग्राम 681 ग्राम पाई गई। एक स्कूल के भोजन में ऊर्जा नहीं मिली।

    देहरादून

    दो प्राथमिक विद्यालय में से एक के भोजन में प्रोटीन नहीं मिला, जबकि एक में इसकी मात्रा 9.63 ग्राम पाई गई। वहीं, ऊर्जा की मात्रा 327 से 397 ग्राम मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक में प्रोटीन नहीं मिला और दो में यह मात्रा 14.75 से 19.93 ग्राम पाई गई। इसी तरह एक के भोजन में ऊर्जा नहीं मिली और दो में 547 से 661 ग्राम थी।

    बागेश्वर

    चार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रोटीन की मात्रा 15.27 से 19.42 ग्राम पाई गई। भोजन में ऊर्जा की मात्रा एक स्कूल में निल और बाकी में 316 से 656 ग्राम के बीच रही।

    हरिद्वार

    चार प्राथमिक विद्यालयों के भोजन में एक में प्रोटीन नहीं मिला और तीन में यह मात्रा 10.94 से 11.78 ग्राम पाई गई। ऊर्जा 282 से 333 ग्राम थी। 05 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भोजन में कहीं भी प्रोटीन नहीं मिला और ऊर्जा की मात्रा 595 से 672 ग्राम के बीच रही।

    पौड़ी

    05 प्राथमिक विद्यालयों में से एक के भोजन से प्रोटीन गायब था, जबकि 04 में यह मात्रा मानक से कम 10.26 से 11.85 ग्राम पाई गई। पांच उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से एक में प्रोटीन नहीं था और 04 में यह मात्रा 10.26 से 19.51 ग्राम रही।

    नैनीताल

    06 प्राथमिक विद्यालय के भोजन में प्रोटीन नहीं मिला और ऊर्जा की स्थिति 373 से 443 ग्राम के बीच थी। 02 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक में प्रोटीन नहीं था और एक में यह मात्रा 19.7 ग्राम रही। इसी तरह ऊर्जा की मात्रा 624 से 648 ग्राम के बीच रही।

    ऊधम सिंह नगर

    07 प्राथमिक विद्यालयों में से 06 में प्रोटीन नहीं मिला। ऊर्जा की स्थिति 04 में गायब थी और दो में 380 से 387 ग्राम के बीच पाई गई। चार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक में प्रोटीन नहीं था, जबकि दो में यह मात्रा मानक से कम 17.18 से 17.99 ग्राम रही। एक में प्रोटीन की मात्रा मानक से अधिक 21.42 ग्राम पाई गई। ऊर्जा की बात करें तो यह 492 से 669 ग्राम के बीच थी।