देहरादून में बार संचालकों की गुंडागर्दी, अब दवा विक्रेता को पीटा; मुकदमा दर्ज
देहरादून के राजपुर थाने में पिरामिड बार के संचालक और बाउंसरों के खिलाफ दवा विक्रेता से मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित मीका का कार्यक्रम देखकर लौट रहा था और अपने प्लाट में गाड़ी पार्क करने जा रहा था तभी बार के गार्डों ने उसे रोका और मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। राजधानी में बार संचालकों की गुंडागर्दी लगातार जारी है। बेरोकटोक रात भर चल रहे बारों में आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। अब दवा विक्रेता के साथ मारपीट करने के मामले में राजपुर थाना पुलिस ने पिरामिड बार के संचालक व बाउंसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित अपने प्लाट में वाहन पार्क करने जा रहा था, लेकिन आरोपित बार संचालक व उनके बाउंसरों ने उन्हें वहां कार नहीं ले जानी दी उल्टा उन्हें व उनके सहयोगियों को बुरी तरह से पीट दिया।
पुलिस को दी तहरीर में तरूण वासन निवासी रेसकोर्स ने बताया कि 23 अगस्त की रात को वह अपने भाई वरूण वासन, सिद्धार्थ वासन, अभिषेक मगलानी व भावुक घई के साथ रोमियोलेन बार में गायक मीका का कार्यक्रम देखकर वापस आ रहे थे।
रास्ते में वह जलपान के लिए रोमियो लेन में रूके। पार्किंग में अत्यधिक भीड़ होने के कारण वह अपने भाई व रिश्तेदार को वहीं उतार दिए और और पिरामिड लेन के पीछे स्थित अपने निजी प्लाट पर वाहन पार्क कराने के लिए चले गए।
जब वह पिरामिड लेन के साथ स्थित लेन में अपना वाहन पार्क करने गया तो गेट पर पिरामिड बार व पब के गार्ड ने उन्हें वाहन अंदर ले जाने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि उसका स्वयं का निजी प्लाट अंदर स्थित है तथा वह अपना वाहन वहां खड़ा करने जा रहा है। गार्ड व उसके साथ पिरामिड बार के एक बाउंसर ने उन्हें गंदी-गंदी गाली देनी शुरू कर दी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने उन्हें अभद्र भाषा करने पर टोका और बताया कि उनका निजी प्लाट गली के अंदर है तो वहां खड़े गार्ड व बाउंसर ने उन्हें धक्का देकर दोबारा गाली ग्लौच शुरू कर दी। कहा कि सुबह रजिस्ट्री लेकर आना। इसी दौरान पिरामिड बार के स्वामी ईशान शर्मा व राम शर्मा कुछ और बाउंसरों को लेकर आए और उनके व उनके भाई सिद्धार्थ पर हमला कर दिया। आरोपितों ने उन्हें जमीन पर लिटा-लिटाकर मारा।
ईशान ने जान से मारने की नीयत से उनके दोनों हाथ पकड़ लिए और राम ने गला दबाया। इस दौरान भीड व शोर शराबे के चलते उनका भाई वरुण व अन्य भी वहां पहुंच गए। इसके बाद ईशान शर्मा, राम शर्मा और उनके साथ के आए बाउंसर ने उन्हें गेट के अंदर बंद कर दिया और वहां पर सभी को बुरी तरह से पीटा।
पीड़ित ने बताया कि खतरे को देख वह सभी लोग चिल्लाए और गेट खुलवाया। आरोप है कि राम शर्मा ने उनके भाई के गले से चेन भी खींच ली। वहां उपस्थित लोगों ने जब हल्ला मचाया तो ईशान और राम शर्मा ने इशारा करके सभी लोगों को वहां से जाने को कहा। पूरी मारपीट की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है और उन्हें आशंका है कि आरोपित फुटेज को डिलीट कर सकते हैं।
हमले में उनके चेहरे पर सूजन आ गई जबकि दांत भी टूट गया। उन्होंने पहले अपना इलाज कराया और इसके बाद शिकायत दर्ज की। थानाध्यक्ष राजपुर शैंकी कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित राम शर्मा, इशान शर्मा व तीन अज्ञात बाउंसरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।