Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Rains: श्रीदेव भूमि कालेज में घुसा पानी, भगदड़ के चलते कई छात्र-छात्राएं हुए चोटिल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:02 PM (IST)

    देहरादून के श्रीदेव भूमि कालेज में नदी का पानी घुसने से 250 छात्र-छात्राएं फंस गए। पुलिस और एसडीआरएफ ने तुरंत बचाव अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित निकाला। भगदड़ में कुछ छात्र घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्थायी समाधान की मांग की है। वहीं एक अन्य घटना में एनडीआरएफ के जवान ने टौंस नदी में फंसे एक व्यक्ति को जान जोखिम में डालकर बचाया।

    Hero Image
    श्री देवभूमि कालेज में आए मलबे में फंसे वाहनों को निकालते एनडीआरएफ जवान। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पौंधा स्थित श्रीदेव भूमि कालेज में अचानक नदी का पानी घुस गया, जिससे वहां रह रहे करीब 250 छात्र-छात्राओं में हड़कंप की स्थित बन गई। कुछ ही देर में कालेज के अंदर और बाहर पानी भर गया और छात्र-छात्राओं के बीच अफरा-तफरी मचने लगी। पानी तेज़ी से बढ़ने के कारण कई छात्राएं घबराकर भागने लगीं। इस भगदड़ में कुछ छात्र-छात्राएं चोटिल भी हो गईं। छात्रों ने दीवारों और ऊंचे स्थानों पर चढ़कर खुद को बचने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। हालात देखते हुए तुरंत रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। टीम ने फंसे छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाया। लगभग एक घंटे चले बचाव कार्य के बाद स्थिति काबू में आई।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से यह इलाका बार-बार संकट में आ जाता है। कालेज प्रबंधन ने भी माना कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षा इंतज़ामों को और मज़बूत करने की ज़रूरत है। छात्रों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि हर साल आने वाली बरसाती आपदा से जान-माल का खतरा टल सके।

    खतरे में डाली अपनी जिंदगी, बचाई दूसरे की जान

    देहरादून: टौंस नदी के तेज बहाव के चलते एक व्यक्ति बिजली के पोल में चढ़ गया, जिसके कारण उसका जीवन खतरे में पड़ गया। एनडीआरएफ के जवान ने अदम्य साहस और तत्परता का परिचय देते हुए रस्से के सहारे फंसे व्यक्ति तक पहुंचकर फंसे व्यक्ति को बचाया। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी प्रसारित भी हो रहा है।

    सोमवार को एनडीआरएफ को सूचना मिली कि प्रेमनगर के ठाकुरपुर क्षेत्र में नदी में पानी के तेज बहाव के चलते एक व्यक्ति बिजली खंभे के सहारे खड़ा है, जिसे मदद की जरूरत है। सूचना पर तत्काल एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे। इस दौरान एनडीआरएफ के जांबाज जवान मनमोहन सिंह रावत ने जान जोखिम में डालकर रस्से के सहारे व्यक्ति तक पहुंचे और रेस्क्यू कर वापस लेकर आए।

    उत्तरकाशी जिले के मोरी निवासी मनमोहन सिंह रावत ने सिल्क्यारा सुरंग दुर्घटना में अंदर जाकर मजदूरों को सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका निभाई थी। अब एक बार फिर उन्होंने अदम्य साहस और तत्परता का परिचय दिया है।