Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Crisis: देहरादून के पर्यटकों ने रद्द की काठमांडू और पशुपतिनाथ यात्रा, बोले- 'लग रहा है डर'

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:47 PM (IST)

    नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद देहरादून के पर्यटकों में डर का माहौल है। काठमांडू घूमने और पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन की योजना रद्द कर दी गई है। कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है या यात्रा को होल्ड पर रख दिया है। टूर ऑपरेटरों के अनुसार नेपाल में उपद्रव के कारण यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है।

    Hero Image
    नेपाल में उपद्रव व सत्ता संघर्ष के बाद दून के सैलानियों में भी डर का माहौल. File

    अंकुर अग्रवाल, जागरण देहरादून। पड़ाेसी देश नेपाल में सत्ता संघर्ष को लेकर चल रहे उपद्रव के बाद देहरादून के लोगों ने प्रस्तावित काठमांडू घूमने जाने और पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन की यात्रा को फिलहाल रद्द कर दिया है।

    उपद्रव के कारण ऐसे लोगों ने नेपाल के लिए अपना टूर प्लान होल्ड पर डाल दिया है या फिर यात्रा के टिकट कैंसिल करा रहे हैं। गुरुवार को दून की ट्रेवल एजेंसियों पर दर्जनों लोगों ने अपने टिकट और बुकिंग कैंसिल करा दी। बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने अपनी यात्रा को होल्ड करा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे तो दून से काठमांडू के लिए न तो सीधी फ्लाइट है न ही कोई सीधी बस सेवा, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में हर वर्ष यहां के लोग काठमांडू में टूर पर जाते हैं। यह लोग काठमांडू के लिए दिल्ली से फ्लाइट लेते हैं। वहां घूमने जाने वाले अधिकांश सैलानी टूर आपरेटरों के माध्यम से फ्लाइट और होटल की बुकिंग कराते हैं।

    टूर आपरेटरों का कहना है कि इस मौसम में बड़ी संख्या में लोग काठमांडू के लिए बुकिंग कराते हैं, लेकिन उपद्रव के कारण इन लोगों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। टूर आपरेटर वैभव गुप्ता ने बताया कि पिछले लगभग दस वर्षों से बड़ी संख्या में दून व आसपास के सैलानी काठमांडू में घूमने की बुकिंग कराते हैं। इनमें बड़ी संख्सा ऐसे तीर्थयात्रियों की भी होती है, जो भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन को जाते हैं।

    इस बार भी सितंबर व अक्टूबर के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों ने बुकिंग की हुई थी, लेकिन नेपाल में सैलानियों को बंधक बनाने व उत्पीड़न के बाद लोगों में खौफ है। अब वह या तो अपनी यात्रा होल्ड पर डाल रहे, या बुकिंग निरस्त करा रहे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 12 लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी, जबकि दो दर्जन से अधिक ने यात्रा होल्ड पर डाल दी है।

    अभी नहीं जाना काठमांडू, यहीं ठीक हैं

    श्राद्ध पक्ष में अपनी पत्नी के साथ काठमांडू घूमने जा रहे सेवलाकलां निवासी अक्षय कुमार ने बताया कि नेपाल में जो हालात हैं, अभी वहां जाना ठीक नहीं है। अपना उत्तराखंड ही ठीक है। अक्षय ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ काठमांडू का टूर बुक कर चुके थे और 13 सितंबर को उन्हें निकलना था।

    उन्हें पशुपतिनाथ मंदिर भी जाना था, लेकिन उन्होंने गुरुवार को अपनी यात्रा कैंसिल कर दी है। राजपुर रोड के निवासी रोहित सिंघल ने भी यही किया है। वह 17 सितंबर को परिवार के साथ काठमांडू टूर पर जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा होल्ड पर डाल दी है। रोहित ने कहा कि जब तक नेपाल में हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते, तब तक वह यात्रा पर नहीं जाएंगे।