सावधान! ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करना पड़ सकता है भारी, पांच से ज्यादा चालान होने पर खुलेगी ''हिस्ट्रीशीट''
देहरादून में सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। बार-बार चालान होने के बावजूद जुर्माना न भरने वालों को नोटिस भेजा जाएगा। आरटीओ के अनुसार कुछ लोगों के 42 बार तक चालान हुए हैं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है जिसके तहत पहले काउंसिलिंग और फिर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

अंकुर अग्रवाल, जागरण देहरादून। अगर आप वाहन चलाते हुए यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन नहीं करते हैं तो जरा सतर्क हो जाइए। अब परिवहन विभाग ऐसे चालकों की अपराधियों की तरह ''''हिस्ट्रीशीट'''' खोलने की तैयारी कर रहा है।
खासकर वह चालक, जिनका एक ही अपराध में पांच बार से अधिक चालान हुआ हो। ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई के साथ ही गाड़ी का पंजीयन निरस्त भी किया जा सकता है। जो लोग चालान से नहीं डरते और बार-बार नियमों का उल्लंघन करते हैं, अब उनके घर नोटिस देकर गाड़ी समेत आरटीओ कार्यालय में बुलाया जाएगा।
आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि दून में ऐसे चालक भी हैं, जिनका एक अपराध में 42 बार चालान हुआ है। ऐसे लोगों के घर परिवहन विभाग की टीम नोटिस लेकर भेजी जा रही है।
आरटीओ संदीप सैनी ने पिछले दिनों राजस्व वसूली की समीक्षा की तो उसमें दून संभाग में 96 करोड़ रुपये बकाया पाए गए। इसी दौरान यह भी सामने आया कि बड़ी संख्या में वाहन चालक चालान होने के बाद जुर्माना नहीं भर रहे हैं, जिस कारण लंबित राजस्व बढ़ता जा रहा है।
आरटीओ ने चालान का जुर्माना न भरने वालों का रिकार्ड तलब किया तो पता चला कि कुछ लोग ऐसे हैं, जिनका 10 से अधिक बार चालान हो रखा है, लेकिन वह जुर्माना नहीं भर रहे। ऐसे करीब 500 लोगों का रिकार्ड जांचा गया और 50 बड़े बकायेदारों की अंतिम सूची को तैयार किया गया।
आरटीओ ने बताया कि पहले चरण में केवल बिना हेलमेट के दुपहिया चलाने पर हुए चालान की रिपोर्ट बनाई गई है। इनमें किसी का 42 बार चालान हुआ है तो किसी का 29 बार। इन सभी ने चालान का जुर्माना अदा नहीं किया है।
सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए उठाया कदम
आरटीओ सैनी ने बताया कि सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने यह कवायद शुरू की है। यातायात नियम तोड़कर बेधड़क वाहन चलाने वालों पर अब नए तरीके से शिकंजा कसा जाएगा। दुपहिया पर बिना हेलमेट या ट्रिपल राइडिंग के मामले हों या बेलगाम गति से कोई भी वाहन चलाने के कारण चालान के मामले।
व्यावसायिक वाहनों के चालान की जांच भी की जा रही है। इन वाहनों की पूरी हिस्ट्री तैयार होगी। इसके लिए साफ्टवेयर में बदलाव किए गए हैं, ताकि किसी व्यक्ति का अगर पांच बार से अधिक चालान होता है तो उस वाहन व मालिक की पूरी जानकारी खुद अपडेट हो जाएगी।
पहली बार काउंसिलिंग व चेतावनी
आरटीओ ने बताया कि अधिक चालान वाले जिन लोगों को गाड़ी समेत आरटीओ कार्यालय में बुलाया जाएगा, सबसे पहले उनकी काउंसिलिंग की जाएगी। यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी जाएगी और चालान भुगतान को कहा जाएगा। इसके साथ ही उसे भविष्य के लिए चेतावनी दी जाएगी। यदि, इसके बावजूद वह फिर नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर वाहन के पंजीयन निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
इन चालकों के सर्वाधिक चालान
दुपहिया पर बिना हेलमेट चलने वालों में सर्वाधिक 42 चालान नरेंद्र चौधरी नाम के व्यक्ति के हुए हैं। महिलाएं भी नियम तोड़ने में पीछे नहीं हैं। इनमें दूसरा नंबर शीतल राजन का है, जिनके 29 चालान हुए हैं। इसी तरह फारुख के 24, कमला देवी के 23, बिनिता शर्मा व अनीता के 15, जानकी व सुमित के 14, ममता शाही एवं फरजाना के 13 चालान हुए हैं। यह सभी चालान अब तक लंबित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।