Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्रोणनगरी की होगी कायपलट, बनेगी अंडरग्राउंड पार्किंग; सचिवालय-परेड ग्राउंड और चकराता रोड पर होगा सर्वे

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 01:20 PM (IST)

    मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने देहरादून में यातायात सुधार के लिए मोबिलिटी प्लान पर जोर दिया। शहर में अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने के लिए सचिवालय, परेड ग्राउंड और चकराता रोड पर सर्वे किया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए प्रवर्तन दल बढ़ाया जाएगा। आढ़त बाजार भूमि आवंटन नवंबर तक पूरा करने और नई बसें चलाने के भी निर्देश दिए गए।

    Hero Image

    सुधारीकरण के लिए चिह्नित स्थानों पर अगले एक माह में कार्य शुरू कराने के निर्देश. File Photo

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण की बैठक में देहरादून शहर के मोबिलिटी प्लान पर चर्चा कर कहा कि शहर में बढ़ते वाहनों और ट्रैफिक की समस्या को नियंत्रित रखा जाए। उन्होंने शहर में पार्किंग की समस्या पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। कहा, लोक निर्माण विभाग शहर में अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण करे। अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए सचिवालय व परेड ग्राउंड के साथ ही चकराता रोड पर उपलब्ध स्थानों का सर्वे किया जाएगा। कहा, नए चिह्नित व संभावित पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करा लिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को सचिवालय में देहरादून शहर के मोबिलिटी प्लान से संबंधित बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शहर के यातायात को सुगम बनाने पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मोबिलिटी प्लान के तहत सुधारीकरण के लिए चिह्नित स्थानों में अगले एक माह में कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए प्रवर्तन दल को बढ़ाया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी को कहा कि वह लगातार इसकी निगरानी कराएं, ताकि कार्यों को समय से पूर्ण किया जा सके।

    नवंबर में पूरा हो आढ़त बाजार भूमि आवंटन

    मुख्य सचिव ने इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों की भी प्रगति ली। कहा, आढ़त बाजार भूमि आवंटन प्रक्रिया नवंबर माह तक पूर्ण कर शीघ्र आगे की कार्यवाही शुरू की जाए। उन्होंने इंदिरा मार्केट के फेज-1 और फेज-2 के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। दोनों कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि नई बसें शीघ्र संचालित कराएं। इस दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल, अपर सचिव विनीत कुमार, रीना जोशी उपस्थित थे।