'उत्तराखंड में मेरा मंदिर...' अब नए विवाद में फंसीं Urvashi Rautela, खुद बताई इस दावे की सच्चाई
Urvashi Rautela Temple Controversy बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने बदरीनाथ मंदिर विवाद पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उर्वशी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि बदरीनाथ में उनका खुद का मंदिर है। उन्होंने वहां उर्वशी मंदिर का जिक्र किया था जो कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उर्वशी देवी को समर्पित है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Urvashi Rautela Temple Controversy: बदरीनाथ में मंदिर विवाद पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने दावा किया कि उनके बयान को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उर्वशी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि बदरीनाथ में उनका खुद का मंदिर है, बल्कि उन्होंने वहां उर्वशी मंदिर का जिक्र किया था, जो कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उर्वशी देवी को समर्पित है।
उर्वशी रौतेला ने नाराजगी जताई और कहा है कि 'मैंने केवल उर्वशी देवी के मंदिर की बात की थी, न कि उर्वशी रौतेला के नाम पर किसी मंदिर की। यह मंदिर सैकड़ों वर्षों से वहां मौजूद है और इसका धार्मिक महत्व है।'
साउथ इंडिया में उनके नाम पर बने कोई मंदिर
हालांकि, उन्होंने यह इच्छा जरूर जताई कि भविष्य में साउथ इंडिया में उनके नाम पर भी कोई मंदिर बने, जैसा कि कई लोकप्रिय अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के नाम पर होता आया है।
उर्वशी ने अपील की है कि उनके बयानों को गलत संदर्भ में प्रसारित न किया जाए और सत्य को समझकर ही कोई प्रतिक्रिया दी जाए।
यह भी पढ़ें - Chardham तीर्थयात्रियों के पास आ रहे पर्सनल मैसेज, इस बात के लिए किया जा रहा आगाह
विवादों और ट्रोलिंग से गहरा नाता
बता दें कि उर्वशी रौतेला अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसा दावा किया है जिससे वो एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उत्तराखंड में उनके नाम का एक मंदिर है और वो साउथ में भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।