Rajat Jayanti Uttarakhand: आज उत्तराखंड विस विशेष सत्र का तीसरा दिन, इस कारण बढ़ाया गया एक दिन
उत्तराखंड विधानसभा का रजत जयंती वर्ष पर आयोजित विशेष सत्र तीसरे दिन भी जारी है। विधायकों को अपनी बात रखने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाया था, जिसके चलते कार्यमंत्रणा समिति ने सत्र को एक दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया। सरकार चाहती है कि सभी विधायकों को सदन में बोलने का अवसर मिले।

उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर विधानसभा का विशेष सत्र तीसरे दिन भी चलया जा रहा है। आर्काइव
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित विधानसभा का विशेष सत्र तीसरे दिन भी चलया जा रहा है। पहले यह सत्र दो दिन के लिए ही प्रस्तावित था, लेकिन कार्यमंत्रणा की मंगलवार को बैठक के बाद इसका समय एक दिन और बढ़ा दिया गया है। बताया गया कि अभी तक सभी विधायक सदन में अपना संबोधन नहीं दे पाए हैं। सरकार सभी को बात रखने का मौका देना चाहती है।
विधानसभा में सोमवार को शुरू हुए विशेष सत्र के लिए पहले अवधि दो दिन की तय थी। पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सत्र शाम चार बजे से शुरू हुआ। इस कारण सीमित संख्या में ही विधायक अपनी बात रख पाए। मंगलवार को सभी विधायकों के लिए अपनी बात रखने के लिए 10 मिनट का समय निर्धारित था लेकिन हर कोई इस नियत समय से अधिक बोला। इस कारण सभी विधायकों को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिल पाया।
उन्होंने अपना पक्ष विधानसभा अध्यक्ष व सरकार के समक्ष रखा। इस पर शाम को कार्यमंत्रणा की बैठक हुई और सत्र की अवधि एक दिन और बढ़ाने पर सहमति बनी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।