Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के इन कर्मचारियों का बढ़ा डीए, एक जनवरी 2025 से मिलेगा फायदा

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:23 PM (IST)

    Uttarakhand News उत्तराखंड सरकार ने निगम कर्मचारियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की है। पांचवां वेतनमान वालों का डीए 455% से बढ़कर 466% और छठवां वेतनमान वालों का 246% से बढ़कर 252% हो गया है। यह बढ़ोत्तरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। सरकार ने निगमों को अपनी वित्तीय स्थिति का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    Uttarakhand News : पांचवां व छठवां वेतनमान ले रहे निगमों के कर्मचारियों का डीए बढ़ा. Concept

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। Uttarakhand News : शासन ने पांचवां व छठवां वेतनमान ले रहे सार्वजनिक उपक्रमों व निगमों के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। शासन ने इनके महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। इन्हें यह महंगाई भत्ता एक जनवरी 2025 से अनुमन्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर सचिव औद्योगिक विकास उमेश नारायण पांडेय द्वारा जारी आदेश के अनुसार पांचवां वेतनमान आहरित कर रहे सार्वजनिक उपक्रमों में महंगाई भत्ता 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत किया गया है। इसमें 11 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

    वहीं, छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत कर दिया गया है। शासन ने यह स्पष्ट किया है कि सभी सार्वजनिक उपक्रम व निगम अपनी वित्तीय स्थिति का आंकलन करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।