Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News : पहाड़ों पर छलनी हुए नेशनल हाईवे, ₹1800 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:12 PM (IST)

    उत्तराखंड में आपदा के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों को भारी क्षति हुई है जिससे 1800 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण चार धाम यात्रा मार्गों पर तबाही मची है खासकर उत्तरकाशी जिले में। कई स्थानों पर सड़कों को पूरी तरह से पुनर्निर्मित करने की आवश्यकता है। लोक निर्माण विभाग 15 सितंबर से मरम्मत कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

    Hero Image
    पहाड़ों पर छलनी हुए नेशनल हाईवे। जागरण

    अश्वनी त्रिपाठी, देहरादून : पहाड़ों पर आपदा से लोक निर्माण विभाग की सड़कों को हुए नुकसान से कई गुना अधिक क्षति राष्ट्रीय राजमार्गों को हो चुकी है। चार धाम को जाने वाले सभी राजमार्गों पर अतिवृष्टि ने जमकर तबाही मचाई है। राज्य में लोक निर्माण विभाग की 2500 किमी क्षतिग्रस्त सड़कों को जहां 554 करोड़ का नुकसान हुआ, वहीं कई जिले हैं, जहां अकेले एनएच को 500 करोड़ से अधिक की चोट पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में नेशनल हाईवे को कुल क्षति 1800 करोड़ से अधिक होने की रिपोर्ट सामने आ रही है। राज्य में उत्तरकाशी जिले में नेशनल हाईवे को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग ने रिपोर्ट के आधार पर नेशनल हाईवे निर्माण या मरम्मत के लिए आगणन तैयार कर लिया है।

    आपदा के कहर से निपटने के लिए लोक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त सड़कों की रिपोर्ट तैयार करा ली है। यह सामने आया है कि नेशनल हाईवे को आपदा में बड़ा नुकसान पहुंचा है। क्षति भी ऐसी हुई है कि मरम्मत के बजाय कई जगहों पर पूरी सड़क ही बनवानी होगी। सड़क के अलावा पुलों के टूटने या बहने से भी नेशनल हाईवे को बड़ा झटका लगा है। इसलिए बरसात बाद होने वाले मरम्मत कार्य का बजट 1800 करोड़ के पार पहुंच रहा है।

    जिलों में एनएच पुनर्निर्माण पर आने वाला खर्च

    उत्तरकाशी -- 755 करोड़

    रुद्रप्रयाग -- -- 380 कराेड़

    ऊधम सिंह नगर- 582 करोड़

    देहरादून 131 करोड़

    ये राजमार्ग हुए सबसे अधिक जख्मी

    एनएच 534- कोटद्वार-नजीबाबाद -- -- बारिश में कई जगहों पर ध्वस्त, संपर्क प्रभावित।

    एनएच 707ए- मसूरी-टिहरी बाईपास- मलबा गिरने से राजमार्ग ध्वस्त।

    एनएच 34-ऋषिकेश-यमुनोत्री- सड़क का कई जगह हिस्सा टूटा, कई जगह बही सड़क।

    एनएच 7- बद्रीनाथ राजमार्ग- चमाेली में मार्ग में दरारें, भूस्खलन से कई जगह सड़क ध्वस्त।

    एनएच 107बी- जोशीमठ-मलारी मार्ग-सड़क मार्ग ध्वस्त, पुल बहा।

    एनएच 34 व एनएच 134- गंगोत्री यमुनोत्री हाइवे- 23 सक्रिय स्लाइड जोन बने, इससे सड़क को काफी नुकसान।

    एनएच 108- धराली-हर्षिल गंगोत्री मार्ग- फ्लैश फ्लड से राष्ट्रीय राजमाार्ग बह गया, यातायात प्रभावित।

    लोक निर्माण विभाग की सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए तैयारी की जा रही है, 15 सितंबर से सड़कों के निर्माण या मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। नेशनल हाईवे को हुई क्षति का भी चिह्नीकरण किया जा चुका है। इनकी मरम्मत निर्धारित समय पर शुरू करा दी जाएगी। विभाग के पास सड़कों के लिए पर्याप्त बजट है, इसका प्रयोग कर सभी मार्गों को दुरुस्त कराया जाएगा।  - राजेश शर्मा, चीफ इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग

    comedy show banner