Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:57 PM (IST)
उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस भाजपा सरकार को पंचायत चुनाव कानून व्यवस्था और आपदा जैसे मुद्दों पर घेरेगी। कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में धांधली और कार्यकर्ताओं पर मुकदमों का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार के रवैये के खिलाफ सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ने की बात कही है। कांग्रेस धराली आपदा में राहत कार्यों में कमी का मुद्दा भी उठाएगी।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। गैरसैंण में मंगलवार से प्रारंभ हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सत्तापक्ष भाजपा को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के आक्रामक तेवर का सामना करना पड़ेगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दंगल की छाया विधानसभा सत्र पर पड़नी तय मानी जा रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में विधायकों ने पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विधायकों, पदाधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों पर दर्ज मुकदमों को लेकर कड़ा रोष व्यक्त किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पंचायत चुनाव में सरकार ने जिस प्रकार का रवैया अपनाया है, उसके विरोध में सड़क से सदन तक लड़ाई तेज की जाएगी।
गैरसैंण में सोमवार देर सायं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक हुई। बैठक में सत्र के दौरान कांग्रेस की रणनीति तय की गई। यह तय किया गया कि प्रदेश के पंचायत चुनाव, कानून व्यवस्था, आपदा समेत ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि कांग्रेस विधायक पंचायत चुनाव में सरकार के रवैये से क्षुब्ध है। सत्तापक्ष ने लोकतंत्र को समाप्त करने में कसर नहीं छोड़ी। पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों पर मुकदमें दर्ज किए गए। नैनीताल जिला पंचायत चुनाव, बेतालघाट और द्वाराहाट में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों को उत्पीड़न झेलना पड़ा है।
इससे यह साबित हो गया कि पंचायत चुनाव को लेकर सरकार बेहद डरी हुई थी। इसलिए आंकड़ों के खेल को अपने पक्ष में करने के लिए हर तरीके का उपयोग किया गया। इस तांडव से जनता के बीच गलत संदेश गया है। यह दुखद है। यही कारण है कि हाईकोर्ट ने भी पुलिस प्रशासन के विरुद्ध तीखी टिप्पणी की है।
उन्होंने कहा कि धराली समेत विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। प्रभावितों को पर्याप्त राहत नहीं मिल पाई। धराली में जन हानि के बारे में अब तक सही सूचना नहीं दी गई है। कांग्रेस इन सभी मुद्दों को उठाएगी, ताकि प्रदेश की जनता के सामने सच आ सके।
कांग्रेस का आरोप है कि पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने खुलेआम सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, चकराता विधायक प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत 16 विधायक उपस्थित रहे। विधायक सुमित हृदयेश, खुशाल सिंह अधिकारी, मयूख महर एवं मदन बिष्ट नहीं पहुंचे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।