Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के लिए अगले 24 घंटे खतरनाक, भारी बारिश के आसार; अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हल्द्वानी बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने और बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया जिससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश की चेतावनी जारी की है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बहुत भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना जताई है। पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बारिश व गर्जन के साथ बौछार होने का भी अलर्ट जारी किया है।
अगले 24 घंटों में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमौली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों भारी बारिश के साथ गरज/बिजली और बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है।
इससे पहले गुरुवार को सुबह कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। हालांकि आठ बजे के बाद मौसम सामान्य हो गया और धूप निकल गई। तेज धूप होने के चलते उमस भरी गर्मी रही। हालांकि शाम को एक बार फिर आसमान में बादल छा गए और रात को बारिश का मौसम हो गया।
बारिश के कारण तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.4 व न्यूनतम तापमान 21.2 वहीं, पंतनगर में अधिकतम 34.6 व न्यूनतम तापमान 26.2, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 21.5 व अधिकतम 14.7 जबकि नई टिहरी में अधिकतम तापमान 26.1 व न्यूनतम तापमान 16.2 रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।