Uttarakhand Weather: मौसम के तेवर अभी भी तल्ख, छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
Uttarakhand Weather उत्तराखंड में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। देहरादून समेत छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी और चमोली में आपदा जैसे हालात हैं। देहरादून में शनिवार को तेज बारिश हुई और मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मानसून परीक्षा ले रहा है। पहाड़ से मैदान तक कुछ दिन की राहत के बाद मौसम के तेवर फिर तल्ख हो गए हैं।
उत्तरकाशी के धराली के बाद अब चमोली के थराली में भी आपदा की मार झेलनी पड़ रही है। प्रदेशभर में ही जगह-जगह भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है। रविवार को भी में ज्यादातर क्षेत्रों में आसमानी आफत जारी रह सकती है।
मौसम विभाग ने देहरादून समेत छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। सोमवार को भी मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है।
कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश
शनिवार को दून में तड़के तीव्र वर्षा के दौर हुए, इसके बाद दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी रही। दोपहर बाद भी कई इलाकों में घने बादलाें के बीच झमाझम वर्षा हुई।
नरेंद्र नगर में दिनभर में सर्वाधिक वर्षा 35 मिमी हुई। हालांकि, बीती रात थराली में करीब 150 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो कि आपदा का कारण बनी। रविवार को भी प्रदेश में भारी वर्षा का क्रम जारी रह सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ वर्षा के अत्यंत तीव्र दौर होने की आशंका है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तीव्र वर्षा हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।